गढ़वा: जिले में गढ़वा थाना के प्रतापपुर गांव में 25 मई को मारपीट और गोलीबारी हुई थी. इस घटना में 4 लोगों को गोली लगी थी जबकि 8 अन्य घायल हुए थे. पुलिस ने इस मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया है.
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने बताया कि इस घटना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गढ़वा एसडीपीओ बहामन टूटी और नगर उंटारी एसडीपीओ अजित कुमार के नेतृत्व में छापामारी की जा रही थी, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतापपुर गांव के अकबर खान और अनवर खान को उनके घर से एक-एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया, उसके बाद उसी गांव के नूरदीन खान, बसरुदीन खान, एकरार खान और दरमी गांव के गुड्डू खान को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- गढ़वा: घर में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
छापामारी दल में शामिल थे तीन महिला सहित 16 पदाधिकारी
घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक टीम का गठन किया था, जिसमें महिला पुलिस पदाधिकारी रीना दास, पिंकी कुमारी साव और सीमा कुमारी के साथ गढ़वा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह, नगर उंटारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, गढ़वा पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत, पुलिस निरीक्षक सीसीआर राजीव कुमार सिंह, मझिआंव थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी शौकत खान, अभिमन्यु सिंह, विवेक कुमार, नवीन कुमार संजय कुमार, नीतीश कुमार शामिल थे. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि इस कांड में कुल 24 अभियुक्त बनाए गए हैं, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.