गढ़वा: जिले मुख्यालय में पाए गए 3 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डीसी हर्ष मंगल ने जिला मुख्यालय में पांच मोहल्ले को मिलाकर बनाए गए कंटेनमेंट जोन को समाप्त कर दिया है. वहां लगाए गए कर्फ्यू को हटा लिया गया है.
'सभी इलाकों को सील कर दिया गया था'
बता दें कि जिला मुख्यालय के गढ़देवी मोहल्ला, पठान टोली, साई मोहल्ला, डफाली मोहल्ला और कमलापुरी मोहल्ला को 22 अप्रैल से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था और वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था. उन क्षेत्रों के सभी इलाकों को सील कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां का विजयवाड़ा में निधन, सीएम और पुलिस विभाग ने जताया शोक
'लॉकडाउन के नियमों का पालन करें'
शुक्रवार को सभी कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इसके साथ ही उस क्षेत्र से कंटेनमेंट जोन हटा लिया गया. डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि वहां से कर्फ्यू हटाया गया है, बाकी क्षेत्रों की भांति वहां लॉकडाउन जारी रहेगा. लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा.