ETV Bharat / state

गढ़वा: बूढ़ापहाड़ में नक्सलियों ने लगाए थे 46 आईईडी बम, सुरक्षाबलों ने किए नष्ट - बूढ़ापहाड़ के इलाके से 46 लैंडमाइंस

46 IEDs found during search in Garhwa
गढ़वा में सर्चिंग के दौरान 46 आईईडी बरामद
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 10:57 PM IST

20:34 February 10

गढ़वा: बूढ़ापहाड़ में नक्सलियों ने लगाए थे 46 आईईडी बम, सुरक्षाबलों ने किए नष्ट

गढ़वा: नक्सल प्रभावित भंडरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने 46 आईईडी बम बरामद किए हैं. पुलिस ने बम को विस्फोट कर नष्ट कर दिए. पुलिस इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक भंडरिया क्षेत्र में गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने कुल्ही ओपी क्षेत्र के बाहेरा गांव की पहाड़ी की ओर जाने वाली पगडंडी में 150 मीटर लंबी दूरी में 46 आइईडी बम लगाए गए थे. 

सर्च अभियान के दौरान पुलिस को वहां बम होने का शक हुआ. पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया और सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते को वहां बुलाया गया. दस्ते ने बम होने की पुष्टि की. उसके बाद बम के सोर्स की पहचान की गई. पुलिस ने वहां से सीरीज में लगाए गए 46 बम को बरामद किया जिसे बम निरोधक टीम ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें: धनबाद के प्रेमचंद ने आपदा को अवसर में बदला, नौकरी छूटी तो फूलों की खेती से बदली तकदीर

एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि पुलिस बल को क्षति पहुंचाने के लिए बम लगाए गए थे. एसपी श्रीकांत एस खोटरे के नेतृत्व में जिले में नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कारगर कार्रवाई से उग्रवादी घबरा गए हैं. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाती रहेगी.

20:34 February 10

गढ़वा: बूढ़ापहाड़ में नक्सलियों ने लगाए थे 46 आईईडी बम, सुरक्षाबलों ने किए नष्ट

गढ़वा: नक्सल प्रभावित भंडरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने 46 आईईडी बम बरामद किए हैं. पुलिस ने बम को विस्फोट कर नष्ट कर दिए. पुलिस इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक भंडरिया क्षेत्र में गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने कुल्ही ओपी क्षेत्र के बाहेरा गांव की पहाड़ी की ओर जाने वाली पगडंडी में 150 मीटर लंबी दूरी में 46 आइईडी बम लगाए गए थे. 

सर्च अभियान के दौरान पुलिस को वहां बम होने का शक हुआ. पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया और सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते को वहां बुलाया गया. दस्ते ने बम होने की पुष्टि की. उसके बाद बम के सोर्स की पहचान की गई. पुलिस ने वहां से सीरीज में लगाए गए 46 बम को बरामद किया जिसे बम निरोधक टीम ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें: धनबाद के प्रेमचंद ने आपदा को अवसर में बदला, नौकरी छूटी तो फूलों की खेती से बदली तकदीर

एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि पुलिस बल को क्षति पहुंचाने के लिए बम लगाए गए थे. एसपी श्रीकांत एस खोटरे के नेतृत्व में जिले में नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कारगर कार्रवाई से उग्रवादी घबरा गए हैं. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाती रहेगी.

Last Updated : Feb 10, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.