ETV Bharat / state

गढ़वा में 20 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, डीसी ने की पुष्टि - 20 corona positive in garhwa

गढ़वा जिले में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी गुजरात से गढ़वा आये थे, जिन्हें जांच के बाद होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था. ये सभी मजदूर गुजरात से वापस लौटे थे. डीसी ने जिले में 20 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है.

20 corona positive
गढ़वा में 20 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 9, 2020, 7:57 AM IST

Updated : May 9, 2020, 8:46 AM IST

गढ़वाः झारखंड में कोरोना के ग्राफ में भारी इजाफा हुआ है. रांची में देर रात जारी कोरोना बुलेटिन में गढ़वा जिले में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी गुजरात से गढ़वा आये थे. जिन्हें जांच के बाद होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था. ये सभी मजदूर गुजरात से वापस लौटे थे. डीसी ने जिले में 20 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है.

खास बात ये है कि कल तक गढ़वा को कोरोना संक्रमित जिला बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं थी क्योंकि यहां पूर्व में 3 मिले मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर भेजे गए थे. साथ ही क्वॉरेंटाइन में रखे गए 23 सदस्यों को सम्मानपूर्वक बाजा-गाजा के साथ घर वापस भेज दिया गया. ऐसे में यहां अचानक इतनी तादाद में कोरोना मरीजों का मिलना निश्चित रूप से चिंता की बात है. जिले में इस खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः गढ़वा कोरोना संक्रमण मुक्त जिला बना, तीनों मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बताया जा रहा कि ये सभी 5 और 6 मई को गढ़वा लौटे थे. मजदूर ट्रेन से बरकाकाना और रांची पहुंचे थे, जहां से उन्हें बस द्वारा गढ़वा लाया गया था. एक साथ 20 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है. नगर उंटारी क्वॉरेंटाइन में भेजे गए मजदूरों का नाम पता खंगाला जा रहा है. संबंधित प्रखंड के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें : हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त, घर-घर जाकर सामान पहुंचा रहे जवान

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सभी कोरोना संक्रमितों को मेराल प्रखंड मुख्यालय में बनाये गए कोविड हॉस्पिटल में ले जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आये लोगों की जानकारी हासिल की जा रही है, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

गढ़वाः झारखंड में कोरोना के ग्राफ में भारी इजाफा हुआ है. रांची में देर रात जारी कोरोना बुलेटिन में गढ़वा जिले में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी गुजरात से गढ़वा आये थे. जिन्हें जांच के बाद होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था. ये सभी मजदूर गुजरात से वापस लौटे थे. डीसी ने जिले में 20 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है.

खास बात ये है कि कल तक गढ़वा को कोरोना संक्रमित जिला बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं थी क्योंकि यहां पूर्व में 3 मिले मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर भेजे गए थे. साथ ही क्वॉरेंटाइन में रखे गए 23 सदस्यों को सम्मानपूर्वक बाजा-गाजा के साथ घर वापस भेज दिया गया. ऐसे में यहां अचानक इतनी तादाद में कोरोना मरीजों का मिलना निश्चित रूप से चिंता की बात है. जिले में इस खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः गढ़वा कोरोना संक्रमण मुक्त जिला बना, तीनों मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बताया जा रहा कि ये सभी 5 और 6 मई को गढ़वा लौटे थे. मजदूर ट्रेन से बरकाकाना और रांची पहुंचे थे, जहां से उन्हें बस द्वारा गढ़वा लाया गया था. एक साथ 20 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है. नगर उंटारी क्वॉरेंटाइन में भेजे गए मजदूरों का नाम पता खंगाला जा रहा है. संबंधित प्रखंड के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें : हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त, घर-घर जाकर सामान पहुंचा रहे जवान

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सभी कोरोना संक्रमितों को मेराल प्रखंड मुख्यालय में बनाये गए कोविड हॉस्पिटल में ले जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आये लोगों की जानकारी हासिल की जा रही है, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

Last Updated : May 9, 2020, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.