गढ़वा: जिले में वज्रपात से मवेशी सहित एक किसान की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार जिले के डंडई प्रखंड के रारो गांव के किसान पच्चू प्रजापति अपने खेत में हल चला रहे थे. उसी समय तेज चमक के साथ वज्रपात हो गया, जिसने पच्चू प्रजापति को अपनी चपेट में ले लिया. पच्चू अचेत होकर मौके पर ही गिर गए. उनके साथ दोनों बैलों की भी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और पच्चू प्रजापति को सदर अस्पताल गढ़वा लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- गढ़वा में तीन लोगों की मौत, एक ड्राइवर घायल
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं वज्रपात की दूसरी घटना धुरकी प्रखंड के मिरचईया गांव में हुई. गांव के नागेंद्र यादव की पत्नी अलवन्ति देवी अपने घर का पुताई कर रही थी. उसी दौरान वह वज्रपात की शिकार हो गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. उनकी स्थिति सुधर रही है.
आपको बता दें कि जून 2020 में वज्रपात से जिले में चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें भंडरिया प्रखंड के कंजिया गांव के किसान रविंद्र कच्छप, मेराल प्रखंड के अधौरा गांव की पार्वती देवी, यूपी बॉर्डर के मिठानियां गांव के हरिहर उरांव शामिल है.