जमशेदपुर: साकची क्वॉरेंटाइन जेल में बंद छेड़खानी के आरोपी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां आरोपी ने जमकर हंगामा किया. कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को कैदी वार्ड में भर्ती कराया है. मामले में जेल अधीक्षक ने बताया कि युवक पर साकची थाना में मामला दर्ज कराया जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने बीच सड़क करवाई उठक बैठक, आप भी रहें चौकस
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित साकची क्वॉरेंटाइन जेल में बंद छेड़खानी का आरोपी यश शर्मा नामक युवक ने जेल के शौचालय में आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों की नजर पड़ते ही युवक को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां युवक ने जमकर हंगामा किया. युवक को एमजीएम के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
आरोपी पर होगी कार्रवाई
बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक लड़की से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने यश शर्मा को गिरफ्तार कर साकची क्वॉरेंटाइन जेल में बंद किया था. जेल अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यश शर्मा ने जेल परिसर स्थित शौचालय में आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया. उन्होंने बताया कि यश शर्मा के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज कराया जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.