ETV Bharat / state

Murder In Jamshedpur: बाइक सवार दो अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या - पूर्वी सिंहभूम न्यूज

जमशेदपुर में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है और पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में विफल साबित हो रही है. शहर में आये दिन बड़े अपराध हो रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार की शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि अपराधियों से बचने के लिए युवक एक घर में जा घुसा था, लेकिन अपराधियों ने घर में घुसकर युवक को गोली मार दी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-February-2023/jh-eas-02-goli-mari-rc-jh10004_13022023185545_1302f_1676294745_174.jpeg
Man Shot Dead In Jamshedpur
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:40 PM IST

जमशेदपुर: लौह नगरी जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में भूईयांडीह स्थित पूर्व मंत्री के आवास के सामने सोमवार की शाम अज्ञात अपराधियों नें एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृत युवक की पहचान मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी प्रदीप सिंह के रुप में की गई है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक मोटरसाइकिल से प्रदीप का पीछा कर रहे थे. प्रदीप को इस बात की जानकारी हो गई थी. इसी दौरान जान बचाने के उद्देश्य से प्रदीप एक घर में जाकर छुप गया. अपराधियों ने उस घर में घुसकर प्रदीप की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढे़ं-Crime in Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने ओडिशा से तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, दहशत फैलाने को लेकर की थी फायरिंग

टीएमएच पहुंचने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषितः वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने युवक को उठाकर आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले कर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्रदीप की हालत को देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया.

प्रदीप को अपराधियों ने मारी थी छह गोलियांः प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. बताया जाता है कि प्रदीप के शरीर में छह गोलियां लगी थी. जिसमें एक गोली उसके सिर में, दूसरी गोली उसके चेहरे, तीसरी गोली हाथ में, चौथी गोली पैर में और बाकी की दो गोली शरीर के अन्य हिस्से में मारी गई थी. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फायरिंग होने से जमशेदपुर में सनसनीः वहीं सरेशाम जमशेदपुर में फायरिंग होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह भी अपराधिक चरित्र का व्यक्ति था और वह पिछले दिनों मानगो से काफी मात्रा में बरामद हथियार के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वहीं सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल और टीएमएच पहुंचे. पुलिस घटना के कारण और उसमें शामिल अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है.

जमशेदपुर: लौह नगरी जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में भूईयांडीह स्थित पूर्व मंत्री के आवास के सामने सोमवार की शाम अज्ञात अपराधियों नें एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृत युवक की पहचान मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी प्रदीप सिंह के रुप में की गई है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक मोटरसाइकिल से प्रदीप का पीछा कर रहे थे. प्रदीप को इस बात की जानकारी हो गई थी. इसी दौरान जान बचाने के उद्देश्य से प्रदीप एक घर में जाकर छुप गया. अपराधियों ने उस घर में घुसकर प्रदीप की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढे़ं-Crime in Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने ओडिशा से तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, दहशत फैलाने को लेकर की थी फायरिंग

टीएमएच पहुंचने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषितः वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने युवक को उठाकर आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले कर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्रदीप की हालत को देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया.

प्रदीप को अपराधियों ने मारी थी छह गोलियांः प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. बताया जाता है कि प्रदीप के शरीर में छह गोलियां लगी थी. जिसमें एक गोली उसके सिर में, दूसरी गोली उसके चेहरे, तीसरी गोली हाथ में, चौथी गोली पैर में और बाकी की दो गोली शरीर के अन्य हिस्से में मारी गई थी. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फायरिंग होने से जमशेदपुर में सनसनीः वहीं सरेशाम जमशेदपुर में फायरिंग होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह भी अपराधिक चरित्र का व्यक्ति था और वह पिछले दिनों मानगो से काफी मात्रा में बरामद हथियार के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वहीं सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल और टीएमएच पहुंचे. पुलिस घटना के कारण और उसमें शामिल अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.