जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना अंतर्गत जानीगोड़ा निवासी 30 वर्षीय राजेंद्र कुमार शर्मा को पड़ोस में रहने वाले राहुल ने सिर पर डंडे से मारकर गंभीर रूप घायल कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से राजेंद्र शर्मा को लेकर उसकी पत्नी सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि राजेंद्र शर्मा के पड़ोस में रहने वाला पड़ोसी आये दिन शाम के वक्त नशा करने के बाद अपनी पत्नी और आसपास के लोगों से लड़ाई झगड़ा करता था और राजेंद्र उसे समझाने का प्रयास करता था. गुरुवार की देर शाम पड़ोसी अपनी पत्नी से शोर मचाते हुए लड़ाई झगड़ा कर रहा था.
इस दौरान राजेंद्र शर्मा पड़ोसी होने के नाते उस दंपति को समझाने गए. समझाने के बाद राजेंद्र वापस लौट रहे थे, तभी पड़ोसी के 20 वर्षीय बेटे राहुल ने पीछे से राजेंद्र शर्मा के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे राजेंद्र के सिर में गंभीर चोट लग गई और खून बहना शुरू हो गया. इस दैरान राजेंद्र की पत्नी घर से बाहर निकली और पति को बेहोश देख चिल्लाने लगी. आसपास के लोगों की मदद से वो अपने पति के लेकर खासमहल सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र शर्मा को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
पत्नी ने दर्ज कराया एफआईआर
बताया जा रहा है कि राजेंद्र शर्मा स्कूल वैन चलाता था और उसकी पत्नी घर में टेलरिंग का काम कर जीवन यापन करती है. दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. इस घटना के बाद से मृतक राजेंद्र की पत्नी ने पति की हत्या का आरोप लगाए हुए पड़ोसी दंपति और उसके बेटे राहुल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है.
क्या कहती है पुलिस
परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि राहुल ने घटना को अंजाम दिया है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही मामले में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.