जमशेदपुरः शहर में साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नम्बर-9 के रहने वाले मंजीत ने गुरुवार को अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
युवक ने लगाई फांसी
गुरुवार को जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में काशीडीह लाइन नंबर-9 निवासी मंजीत का शव लाया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने आत्महत्या की पुष्टि कर दी. साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि काशीडीह लाइन नंबर 9 में रहने वाले मनीत ठाकुर ने आत्महत्या कर ली, अपने कपडे के सहारे उसने फांसी लगा ली थी. उसके आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. युवक मूल रूप से सरायकेला के आदित्यपुर का रहने वाला था. कसीडीह में वह अकेले एक भाड़े का मकान में रहता था. मकान मालिक में उसे फंदे से लटकता पाया.
गुरुवार की शाम में नास्ता करने के बाद अपने रूम में सोने चला गया. कुछ देर के बाद दरवाजे से कोई भी आवाज नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. कमरे के भीतर से दरवाजा बंद होने के कारण परिजनों को इसकी सूचना लेट से मिली. इधर घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में बड़ा हादसा होने से टला, कार पार्किंग के पास लगी भीषण आग
कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया त्राहिमाम है. ऐसी परिस्थिति में आम जनों के पास रोजगार नहीं है. जिसके कारण आम जनों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय हो चुकी है. ऐसे में जमशेदपुर के युवा आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले से लगा रहे हैं.