जमशेदपुरः क्षेत्र के जुगसलाई थाना अंतर्गत ईदगाह मैदान में आपसी मारपीट में बैट से मारने से एक युवक की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची है. मारने वाला युवक फरार है.
यह भी पढ़ेंः सरायकेला के चांडिल में सड़क हादसा, 3 की मौत
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह मैदान में दो युवकों में आपसी मारपीट के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को बैट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक अचेत हो गया जिसे हॉस्पिटल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी मामले को लेकर आपस में झगड़ रहे थे. मामला बढ़ता गया और इस दौरान एक युवक घर से बैट लेकर आया और दूसरे युवक पर बैट से प्रहार करने लगा, जिसके कारण उसे सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है.
मृतक का नाम अमन बताया जा रहा है. हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाला युवक फरार है. इधर सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.