जमशेदपुरः बिलासपुर से टाटा होकर पटना जाने वाली बिलासपुर पटना एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवती ने ट्रेन के बाहर छलांग लगा दी. लोगों ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और इलाज के लिए उसे टीएमएच अस्पताल भिजवाया. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
जमशेदपुर टेल्को के जेमको में रहने वाली 18 वर्षीय डॉली कुमारी टाटानगर रेलवे स्टेशन से पटना जाने वाली ट्रेन बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस में सफर कर रही थी. शनिवार सुबह करीब पांच बजे टाटा आदित्यपुर सेक्शन स्थित जुगसलाई फाटक पार करने के बाद ट्रेन जैसे ही आदित्यपुर की ओर ट्रेन जाने लगी युवती ने ट्रेन से नीचे छलांग लगा दी. युवती के ट्रेन से नीचे कूदने पर लोगों ने चेन पुलिंग कर उसे रोका. हादसे में पटरी से टकराने से युवती के सिर में गंभीर चोट आई है. इसके बाद इलाज के लिए उसे रेलवे अस्पताल लाया गया. बाद में परिजनों के आग्रह पर उसे तुरंत टीएमएच रेफर कर दिया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
परिजनों ने बताया कि युवती पनी बहन व जीजा अप्पू कुमार रजक के साथ झाझा जा रही थी.बताया जा रहा है कि डॉली मानसिक रूप से कमजोर है, डॉली अपने सीट से उठकर अचानक दरवाजे के पास गई. साथ मौजूद परिजनों ने सोचा कि वह बाथरूम जा रही है पर डॉली ने अचानक छलांग लगा दिया. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि युवती को दरवाजे से नीचे कूदते देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया तो ट्रेन में सफर कर रहे आरपीएफ के जवान ने आदित्यपुर और टाटानगर के आरपीएफ अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद घायल को रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए टीएमएच अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां उसकी हालत नाजुक है.