जमशेदपुरः मां की मौत के बाद जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में नाना-नानी के घर रह रही एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती कुछ दिनों से तनाव में थी. हालांकि इसकी वजह उसने नहीं बताई थी.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीडीह गांव में 19 वर्षीय जोबा मार्डी नाम की एक लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को बुधवार देर शाम इस घटना की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया. परिजनों ने बताया कि मृतका जोबा की मां का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया था. इसके बाद से वह रानीडीह गांव स्थित अपने नाना नानी के घर रहती थी. कुछ महीनों पूर्व जोबा ने पढ़ाई भी छोड़ दिया था. उनका कहना है कि जोबा कुछ दिनों से तनाव में थी. नाना-नानी के पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं देती थी. बुधवार को लोगों से बातचीत करने के बाद कमरे में चली गई थी. देर शाम तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो उसके नाना-नानी ने आवाज दी. बाद में जाकर देखा तो जोबा घर में दुपट्टे के सहारे लटकी थी. उसे गांव वालों की मदद से नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत ही चुकी थी . इस पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले में बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है. पूछताछ के दौरान पता चला है की मृतका जोबा कुछ दिनों से तनाव में रहती थी, जिसके कारण उसने खुदकुशी कर ली. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.