ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: योग से भगा सकते हैं कोरोना, जानिए टिप्स - जमशेदपुर योगा शिक्षक प्रियंका सिंह

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए योग भी काफी लाभदायक है. योग करने से कई तरह की बीमारियों से निजात पाया जा सकता है. जमशेदपुर में योग शिक्षिका प्रियंका सिंह ने योग कर उसके फायदे के बारे में ईटीवी भारत के जरिये लोगों को जानकारी दी.

Yoga teacher Priyanka Singh said benefits of yoga in jamshedpur
योग से भागेगा कोरोना
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 8:52 PM IST

जमशेदपुर: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है, ताकि लोग कम से कम घरों से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे.

देखें पूरा योगा

मनुष्य को स्वस्थ्य रहने के लिए योग बहुत जरूरी है. योग करने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम रहता है. शहर की जानी मानी योग शिक्षिका प्रियंका सिंह ने ईटीवी भारत के कैमरे के सामने योग कर उसके फायदे के बारे में बताया है.

क्या है योग के फायदे

प्रियंका सिंह ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान हो या तनाव हो उसे दूर करने के लिए योग काफी कामगार साबित होता है. उन्होंने कहा कि त्रातक क्रिया योग करने से तनाव से मुक्ति मिलती है, इस क्रिया को करने से बच्चों का दिमाग भी काफी तेज होता है. उन्होंने बताया कि इस योग को करने वाले जगह पर पूरी तरह से अंधेरा रहना चाहिए, जहां मोमबत्ती जलाकर इस क्रिया को किया जा सकता है.

Yoga teacher Priyanka Singh said benefits of yoga in jamshedpur
डिजाइन इमेज

इसे भी पढ़ें:- घाटशिलाः पानी के लिए लॉकडाउन को तोड़ने को मजबूर ग्रामीण, बंगाल के भरोसे चल चल रही है पेयजल व्यवस्था

प्रियंका सिंह ने बताया कि योग करने के पहले कुछ चीजों पर ध्यान देना बहुत जरुरी है, खासकर सुबह जब भी योग करें तो खाली पेट करें. उन्होंने कहा कि 8 साल से नीचे की उम्र के बच्चों को योग नहीं करना चाहिए, साथ ही बीमार व्यक्तियों को भी अगर योग करना है तो किसी योग शिक्षक के अधीन ही करना चाहिए.

Yoga teacher Priyanka Singh said benefits of yoga in jamshedpur
डिजाइन इमेज

विदेशों के भी कई शिक्षण संस्थाओं ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए योग, ध्यान लगाने और सांस पर नियंत्रण की सलाह दी है. भारत में योग का प्रचलन सदियों पुराना है.

Yoga teacher Priyanka Singh said benefits of yoga in jamshedpur
डिजाइन इमेज

यह योग आपके लिए है लाभदायक

  • सूर्य नमस्कार
  • ताड़ासन
  • वृक्षासन
  • पवन मुक्तासन
  • झूलन लूढकन आसन
  • भूजंग आसन
  • सुपर मैन आसन
  • प्राणायाम
  • त्रातक क्रिया

जमशेदपुर: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है, ताकि लोग कम से कम घरों से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे.

देखें पूरा योगा

मनुष्य को स्वस्थ्य रहने के लिए योग बहुत जरूरी है. योग करने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम रहता है. शहर की जानी मानी योग शिक्षिका प्रियंका सिंह ने ईटीवी भारत के कैमरे के सामने योग कर उसके फायदे के बारे में बताया है.

क्या है योग के फायदे

प्रियंका सिंह ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान हो या तनाव हो उसे दूर करने के लिए योग काफी कामगार साबित होता है. उन्होंने कहा कि त्रातक क्रिया योग करने से तनाव से मुक्ति मिलती है, इस क्रिया को करने से बच्चों का दिमाग भी काफी तेज होता है. उन्होंने बताया कि इस योग को करने वाले जगह पर पूरी तरह से अंधेरा रहना चाहिए, जहां मोमबत्ती जलाकर इस क्रिया को किया जा सकता है.

Yoga teacher Priyanka Singh said benefits of yoga in jamshedpur
डिजाइन इमेज

इसे भी पढ़ें:- घाटशिलाः पानी के लिए लॉकडाउन को तोड़ने को मजबूर ग्रामीण, बंगाल के भरोसे चल चल रही है पेयजल व्यवस्था

प्रियंका सिंह ने बताया कि योग करने के पहले कुछ चीजों पर ध्यान देना बहुत जरुरी है, खासकर सुबह जब भी योग करें तो खाली पेट करें. उन्होंने कहा कि 8 साल से नीचे की उम्र के बच्चों को योग नहीं करना चाहिए, साथ ही बीमार व्यक्तियों को भी अगर योग करना है तो किसी योग शिक्षक के अधीन ही करना चाहिए.

Yoga teacher Priyanka Singh said benefits of yoga in jamshedpur
डिजाइन इमेज

विदेशों के भी कई शिक्षण संस्थाओं ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए योग, ध्यान लगाने और सांस पर नियंत्रण की सलाह दी है. भारत में योग का प्रचलन सदियों पुराना है.

Yoga teacher Priyanka Singh said benefits of yoga in jamshedpur
डिजाइन इमेज

यह योग आपके लिए है लाभदायक

  • सूर्य नमस्कार
  • ताड़ासन
  • वृक्षासन
  • पवन मुक्तासन
  • झूलन लूढकन आसन
  • भूजंग आसन
  • सुपर मैन आसन
  • प्राणायाम
  • त्रातक क्रिया
Last Updated : Apr 15, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.