ETV Bharat / state

जमशेदपुर में मजदूर संगठनों ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाया शोषण का आरोप

जमशेदपुर के पोस्टल पार्क के पास इंटक सहित स्वतंत्र फेडरेशन और मजदूर संगठनों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों ने गरीब श्रमिकों के परिवारों के लिए आय और भोजन सहायता सुनिश्चित करने की मांग की.

Workers organizations demonstrated in Jamshedpur
जमशेदपुर में मजदूर संगठनों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:02 PM IST

जमशेदपुरः शहर के बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क के पास इंटक सहित कई फेडरेशन और मजदूर संगठनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया. इसके तहत केंद्र सरकार पर श्रम विरोधी नीति लागू करने का आरोप लगाया गया. श्रमिकों ने चार श्रम कोड को निरस्त करने, बिजली बिल 2020 पर रोक लगाने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, प्राकृतिक संसाधनों के निजीकरण के साथ-साथ इंश्योरेंस कंपनी, एयरपोर्ट, हाईवे आदि के निजीकरण पर रोक लगाने के मांग की.

ये भी पढ़े- झारखंड में सफल नहीं हो पा रही ऑनलाइन क्लास, बच्चे चुनौतियों को नहीं कर पा रहे पार

केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्रमिक नेता रघुनाथ पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों का शोषण कर रही है और हर तरह से उसे दबाना चाह रही है. जिसे श्रमिक संगठन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने में असमर्थ रहती है, तो केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे.

जमशेदपुरः शहर के बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क के पास इंटक सहित कई फेडरेशन और मजदूर संगठनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया. इसके तहत केंद्र सरकार पर श्रम विरोधी नीति लागू करने का आरोप लगाया गया. श्रमिकों ने चार श्रम कोड को निरस्त करने, बिजली बिल 2020 पर रोक लगाने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, प्राकृतिक संसाधनों के निजीकरण के साथ-साथ इंश्योरेंस कंपनी, एयरपोर्ट, हाईवे आदि के निजीकरण पर रोक लगाने के मांग की.

ये भी पढ़े- झारखंड में सफल नहीं हो पा रही ऑनलाइन क्लास, बच्चे चुनौतियों को नहीं कर पा रहे पार

केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्रमिक नेता रघुनाथ पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों का शोषण कर रही है और हर तरह से उसे दबाना चाह रही है. जिसे श्रमिक संगठन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने में असमर्थ रहती है, तो केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.