जमशेदपुरः शनिवार को शहर के एसएसपी कार्यालय में बिहार की महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस बल में पदस्थापित एएसआई अरूण यादव की पत्नी ने कहा कि वह परिवार के भरण पोषण का खर्चा नहीं देता है.
एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपा
अरूण यादव की पत्नी अपने बच्चों को लेकर बिहार के जमुई से जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय पहुंची. परिजनों का एएसआई पर आरोप है वह विगत सात-आठ वर्षो से भरण पोषण का खर्चा नहीं देता है. इस मामले को लेकर एएसआई के पत्नी ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, मौके पर पहुंचे सार्जेंट मेजर ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
यह भी पढ़ें- घड़बड़ गांव में सब कुछ है गड़बड़, जवानी में ही बुड्ढे हो रहे हैं युवा
सात-आठ वर्षों से घर नहीं आया
आरोपी एसआई की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि उनके पति अरूण यादव जमशेदपुर पुलिस बल में पदस्थापित हैं, लेकिन सात-आठ वर्षों से घर नहीं आ रहे हैं और परिवार के भरण-पोषण का खर्चा भी नहीं दे रहे हैं. उनकी तीन बेटी और एक बेटा है, खर्चा नहीं देने के कारण उसने अपने बच्चों का पठन-पाठन भी छोड़वा दिया है. वहीं अरूण यादव की बड़ी बेटी ने कहा कि उसको अपने पिता को देखे कई दिन हो गए हैं. उसने बताया कि पिता द्वारा पैसे नही दिए जाने के कारण उनलोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है.