जमशेदपुर: जिले के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत घातकीडीह के हरिजन बस्ती में देर रात एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 38 वर्षीय जुली घोष के रुप में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. मामले की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामाले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी पहुंचे रामगढ़, जल छाजन परियोजनाओं का किया निरीक्षण
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार महिला के पुत्र ने घर पहुंचने पर देखा कि दरवाजा बंद था. काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर उसने खिड़की से झांक कर देखा कि उसकी मां औंधे मुंह गिरी पड़ी है. उसके बाद उसने चिल्ला कर आस पास के लोगों को इसकी जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी
मृतक जुली घोष कल्लु घोष की पत्नी है. जिसकी पहले ही हत्या हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. इस दौरान सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामाले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि महिला की हत्या किसी चाकू या चापड़ से की गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.