जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत हवलदार पर सोनारी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. रविवार को पीड़िता अपनी शिकायत लेकर सोनारी थाना पहुंची, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद पीड़िता ने डीआईजी को फोन पर मामले की जानकारी दी. डीआईजी के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी अनूप बिरथरे ने फौरन कार्रवाई के आदेश दिए.
6 साल से कर रहा था दुष्कर्म
वहीं, पीड़िता ने बताया कि अशोक कुमार पहले सोनारी थाना में हवलदार के पद पर कार्यरत था. उस समय उसका घर आना जाना रहता था. साल 2013 से 2017 तक उसने घर आकर दुष्कर्म किया. पीड़िता को बाहर भी घूमाने लेकर जाता था. साल 2017 में वह पीसीआर में तैनात हुआ. जिसके बाद भी यह सिलसिला जारी रहा.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बाबूलाल मरांडी का रघुवर सरकार पर आरोप, दलितों के साथ हमेशा किया सौतेला व्यवहार
वहीं, जनवरी 2019 में पीड़िता की शादी हो गई. कुछ दिन पहले हवलदार की पत्नी ने पीड़िता के घरवालों के साथ मारपीट की. जिसके बाद उसने सोनारी थाना में शिकायत दर्ज कराई.