जमशेदपुर: अधिसूचित क्षेत्र समिति ने स्वच्छ भारत मिशन की छठी वर्षगांठ के अवसर पर कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता के चार अलग-अलग श्रेणी के विजेताओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरित किया. इस दौरान अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुए उनके उत्कृष्ट कला प्रदर्शन के लिए सराहना की और स्वच्छता संदेश घर-घर पहुंचाने की अपील की.
इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि भारत सरकार के स्वच्छ मिशन भारत के तहत हर साल बच्चों लिए स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए कबाड़ में जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. कोविड-19 को लेकर इस बार इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया है. इस बार 200 बच्चों ने भाग लिया था. अलग-अलग कैटेगरी में किए गए प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर सभी को सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल ले रहे बाइक सवार की डिक्की से पैसा निकाल चंपत हो गए उचक्के, देखें वीडियो
कक्षा 1 से कक्षा 3 तक
प्रथम पुरस्कार, सुमी कुमारी, पूर्णा अकादमी
द्वितीय पुरस्कार, आदित्य राज, रामकृष्णा स्कूल, बिष्टूपूर
तृतीय पुरस्कार, नव्या कुमारी, शिक्षा निकेतन स्कूल
कक्षा 4 से कक्षा 8 तक
प्रथम पुरस्कार, तनीषा चटर्जी, केपीएस, कदमा
द्वितीय पुरस्कार, प्रसुन्न पार्थ, रामकृष्णा मिशन स्कूल, बिष्टूपूर
तृतीय पुरस्कार, सिद्धांत पांडा, हिल टॉप स्कूल, टेल्को
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक
प्रथम पुरस्कार, प्रियांशु, हिल टॉप स्कूल, टेल्को
द्वितीय पुरस्कार, प्रिंस कुमार, हिल टॉप स्कूल
तृतीय पुरस्कार, पल्लवी, डीबीएमएस स्कूल
कक्षा 12 से ऊपर
प्रथम पुरस्कार, रीया बनर्जी, जमशेदपुर वीमेंस कालेज
द्वितीय पुरस्कार, प्रियंका कुमारी, ग्रेजुएट काॅलेज फाॅर वीमेंस
तृतीय पुरस्कार, साजिया कलाम, जेकेएस काॅलेज
कोरोना वायरस सक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर घोषित लाॅकडाउन की अवधि में छात्रों के समय के सदुपयोग और उनमें स्वच्छता की आदत को बढावा देने हेतू बेकार हो चुके सामग्रियों से उपयोगी सामग्री अथवा कलाकृति बनाने हेतू कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें अलग-अलग कैटेगरी में 12 को विजेता घोषित किया गया है.