जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना अंतर्गत एक व्यक्ति अपनी 4 वर्षीय मृत बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार को ग्रामीण उनके साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे.
लगभग 1 वर्ष 7 महीने पहले बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी जेल में है. मामले की सुनवाई लगातार न्यायालय में चल रही है. कोर्ट में आरोपी जाली कागजात पेश कर खुद को नाबालिग बता कर बचने का प्रयास कर रहा है. पीड़ित परिवार के अनुसार आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में आरोपी की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें:- एसेंबली के दौरान स्कूल में अचानक बेहोश हुई छात्रा, अस्पताल में मौत
पुलिस जांच में भी आरोपी की उम्र 18 वर्ष से अधिक पाई गई थी. इधर पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने एसपी के सामने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई है.