ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कोरोना वारियर्स का वीर खालसा दल ने किया सम्मान, 45 मेंबर्स हुए सम्मानित - Corona Warriors Honored in Jamshedpur

जमशेदपुर में कोरोना महामारी में दिन रात सेवा देने वाले कोरोना वारियर्स को वीर खालसा दल ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया. वीर खालसा दल के अध्यक्ष रविन्दर सिंह रिंकू ने 45 मेंबर्स ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

कोरोना वारियर्स सम्मानित
कोरोना वारियर्स सम्मानित
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:16 AM IST

जमशेदपुरः कोरोना महामारी के दौरान सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया है. वीर खालसा दल के अध्यक्ष रविन्दर सिंह रिंकू द्वारा साकची गुरुद्वारा में उन्हें सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह के मुख्य अथिति अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा नेता गुरुदेव सिंह राजा थे. मुख्य अथिति गुरदेव सिंह राजा और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू को रविन्दर सिंह ने शॉल प्रदान कर सम्मानित किया.

गुरुदेव सिंह राजा ने वीर खालसा दल के कार्य की सराहना करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान अनेक संस्थाओं और व्यक्तियों ने मानवता को बरकरार रखते हुए समाज की सेवा एक योद्धा की तरह की है.

ऐसे में इन्हें सम्मानित करने का कार्य वीर खालसा दल के अध्यक्ष रविन्दर सिंह रिंकू द्वारा करना बेहद ही सराहनीय कार्य है. इससे लोगों में जन कल्याण एवं समाजसेवा की भावना जागृत होगी. खालसा सेवा दल के सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वाहण करते हुए समाज की निस्वार्थ सेवा की. साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने कहा कि पूरे लॉकडाउन के दौरान खालसा सेवा दल ने अपनी सेवा समाज को प्रदान की.

यह भी पढ़ेंः बिहार चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों का फूटा आक्रोश, आगजनी करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ऐसे में रविंदर सिंह रिंकू की अध्यक्षता में वीर खालसा दल द्वारा इन्हें समानित करना इनके मनोबल को बढ़ाएगा और लोगों को समाजसेवा के लिए जागृत करने का कार्य भी करेगा. वीर खालसा दल की ये मुहिम सच में प्रशंसा के काबिल है. सम्मान समारोह के दौरान दल के अध्यक्ष रविन्दर सिंह रिंकू ने बताया कि आज खालसा सेवा दल के लगभग 45 मेंबर्स के साथ-साथ साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान सामाजिक कार्य करने वाले सभी लोगों को सम्मान देने की हमारी कोशिश है, ये सभी असली योद्धा हैं जो संक्रमण के डर को किनारे रखते हुए समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हैं.

वीर खालसा दल सारे कोरोना वारियर्स को सलाम करती है. मंच संचालन परमजीत सिंह काले ने किया. समारोह को सफल बनाने में खालसा दल के परमजीत सिंह काले, जे.एस. कंबोज, गुरशरण सिंह, जसवीर सिंह गिल, गुरदीप सिंह, हरविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, सोनू सिंह, सरबजीत सिंह इत्यादि ने योगदान दिया.

जमशेदपुरः कोरोना महामारी के दौरान सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया है. वीर खालसा दल के अध्यक्ष रविन्दर सिंह रिंकू द्वारा साकची गुरुद्वारा में उन्हें सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह के मुख्य अथिति अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा नेता गुरुदेव सिंह राजा थे. मुख्य अथिति गुरदेव सिंह राजा और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू को रविन्दर सिंह ने शॉल प्रदान कर सम्मानित किया.

गुरुदेव सिंह राजा ने वीर खालसा दल के कार्य की सराहना करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान अनेक संस्थाओं और व्यक्तियों ने मानवता को बरकरार रखते हुए समाज की सेवा एक योद्धा की तरह की है.

ऐसे में इन्हें सम्मानित करने का कार्य वीर खालसा दल के अध्यक्ष रविन्दर सिंह रिंकू द्वारा करना बेहद ही सराहनीय कार्य है. इससे लोगों में जन कल्याण एवं समाजसेवा की भावना जागृत होगी. खालसा सेवा दल के सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वाहण करते हुए समाज की निस्वार्थ सेवा की. साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने कहा कि पूरे लॉकडाउन के दौरान खालसा सेवा दल ने अपनी सेवा समाज को प्रदान की.

यह भी पढ़ेंः बिहार चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों का फूटा आक्रोश, आगजनी करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ऐसे में रविंदर सिंह रिंकू की अध्यक्षता में वीर खालसा दल द्वारा इन्हें समानित करना इनके मनोबल को बढ़ाएगा और लोगों को समाजसेवा के लिए जागृत करने का कार्य भी करेगा. वीर खालसा दल की ये मुहिम सच में प्रशंसा के काबिल है. सम्मान समारोह के दौरान दल के अध्यक्ष रविन्दर सिंह रिंकू ने बताया कि आज खालसा सेवा दल के लगभग 45 मेंबर्स के साथ-साथ साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान सामाजिक कार्य करने वाले सभी लोगों को सम्मान देने की हमारी कोशिश है, ये सभी असली योद्धा हैं जो संक्रमण के डर को किनारे रखते हुए समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हैं.

वीर खालसा दल सारे कोरोना वारियर्स को सलाम करती है. मंच संचालन परमजीत सिंह काले ने किया. समारोह को सफल बनाने में खालसा दल के परमजीत सिंह काले, जे.एस. कंबोज, गुरशरण सिंह, जसवीर सिंह गिल, गुरदीप सिंह, हरविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, सोनू सिंह, सरबजीत सिंह इत्यादि ने योगदान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.