जमशेदपुरः शहर में नागरिक सुविधा मुहैया कराने वाली टाटा स्टील यूआईएसएल गैर सबलीज एरिया में पीने का पानी मुहैया कराएगी. यूआईएसएल जुस्को के एमडी तरुण डागा ने बताया कि ईस्टर्न और वेस्टर्न वाटर सप्लाई योजना के तहत बस्तियों को चिन्हित किया गया है, जहां पाइप लाइन से पानी दिया जाएगा.
स्टील सिटी-ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी के नाम से पहचान बनाने वाला जमशेदपुर शहर के गैर सबलीज एरिया में यूआईएसएल जुस्को नागरिक सुविधा मुहैया कराएगी. जमशेदपुर के बिष्टुपर स्थित बेल्डीह क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान टाटा स्टील यूआईएसएल जुस्को के एमडी तरुण डागा ने नागरिक सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दिया है. एमडी ने बताया कि जमशेदपुर में गुणवत्तायुक्त नागरिक सुविधाओं के साथ बेहतर सड़कें पानी बिजली की सुविधाएं उपलब्ध कराना टाटा स्टील जुस्को की प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि हरित अभियान और जमशेदपुर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ शहरवासियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कई नई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. चुनौतियों से निपटने के लिए नागरिकों की भागीदारी मांगी गई है. वर्तमान में पानी की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए बताया की जल संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है. शहर में पीने के पानी के मुद्दे को लेकर दुनिया में इस बात पर जोर दिया गया. यह घटते संसाधनों में है और जल जीवन मिशन के माध्यम से इसकी तैयारी भी की जा रही है. उन्होंने आम जनता से पानी बिजली की बचत करने की अपील की है.
एमडी ने बताया कि जमशेदपुर शहर के गैर सबलीज क्षेत्र में सप्लाई वाटर के लिए ईस्टर्न और वेस्टर्न वाटर सप्लाई योजना के तहत काम किया जा रहा है. गैर सबलीज एरिया के बस्तियों मो चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही सबलीज एरिया में पानी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. एमडी ने बताया कि ऊर्जा बचत के लिए सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करना तेजी से शुरू कर दिया गया है. कार्यालय के अलावा स्ट्रीट लाइत के लिए सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करना शुरू किया गया है.