जमशेदपुर: उलीडीह थाना पुलिस ने पिछले दिनों पुलिस पेट्रोलिंग जीप में तोड़फोड़ करने के आरोपी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक एक टीम जमशेदपुर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र डिमना रोड इलाके में गौरव दास नाम के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. तभी उलीडीह शिव मंदिर के पास आरोपी पंकज ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस वाहन पर पथराव के दौरान पुलिसकर्मियों को चोट नहीं लगी थी, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था.
इसे भी पढ़ें- सुशांत सिंह केस : ईडी की कार्रवाई तेज, रिया सहित चार लोगों से पूछताछ जारी
सोमवार को उलीडीह थाना क्षेत्र से आरोपी पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पंकज ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि पुलिस उसके साथियों को पकड़ने आ रही है. इसके कारण उसने पथराव कर दिया था.