ETV Bharat / state

Bull Attack in Jamshedpur: जमशेदपुर में सांड का हमला, दो लोगों की मौत - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर में सांड का हमला हुआ है. जिसमें दो लोगों की जान चली गयी. ये पूरी घटना साकची थाना क्षेत्र की है. शुक्रवार अहले सुबह दो सांड ने लड़ते हुए राहगीरों पर हमला कर दिया था.

two-people-died-in-bull-attack-in-jamshedpur
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:49 AM IST

जमशेदपुरः शुक्रवार का दिन लौहनगरी के लिए दुखद रहा. अहले सुबह शहर के दो लोग अकाल काल के गाल में समा गये. यहां सांड के जानवेला हमले में दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतकों की पहचान कर ली है. लेकिन इस घटना के राहगीरों में भय व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत, निगम और प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश

शुक्रवार की सुबह साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास सांड के हमले से दो व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अशोक अग्रवाल और राज किशोर के रूप में की गई. स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार ये दोनों साकची के ही रहने वाले थे. फिलहाल शीतला मंदिर के पास दोनों छोर पर पुलिस ने लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा जिला प्रशासन और टाटा स्टील के अधिकारियों से सांड पर काबू करने के लिए सहयोग मांगा गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जमशेदपुर में सांड का हमलाः इस घटना को लेकर बताया जाता है कि अशोक और राज किशोर सुबह दूध लाने के लिए जा रहे थे. इसी बीच शीतला मंदिर के पास स्थित मंडी के पास बीच सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे. राहगीर भी उन दोनों को देखकर काफी भयभीत हो गए और उस सड़क से किनारा करने लगे. लेकिन इस बीच उनमें एक सांड गुस्से में आकर राहगीरों की ओर दौड़ पड़ा.

सड़क पर सांड के अचानक हुए हमले से लोग इधर उधर भागने लगे. लेकिन इसी दौरान दूध लेने के लिए जा रहे अशोक और राज किशोर इस पागल सांड की जद में आ गए. इस सांड इन दोनों व्यक्ति को उठा-उठाकर पटका और उन्हें सींग से मारते और पैरों से कुचलते हुए उनकी जान ले ली. किसी तरह लोगों ने शोर मचाकर सांड को वहां से भगाया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के इलाके में सांड को लेकर सनसनी मची है. फिलहाल सांड की तलाश कर उसपर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

जमशेदपुरः शुक्रवार का दिन लौहनगरी के लिए दुखद रहा. अहले सुबह शहर के दो लोग अकाल काल के गाल में समा गये. यहां सांड के जानवेला हमले में दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतकों की पहचान कर ली है. लेकिन इस घटना के राहगीरों में भय व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत, निगम और प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश

शुक्रवार की सुबह साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास सांड के हमले से दो व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अशोक अग्रवाल और राज किशोर के रूप में की गई. स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार ये दोनों साकची के ही रहने वाले थे. फिलहाल शीतला मंदिर के पास दोनों छोर पर पुलिस ने लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा जिला प्रशासन और टाटा स्टील के अधिकारियों से सांड पर काबू करने के लिए सहयोग मांगा गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जमशेदपुर में सांड का हमलाः इस घटना को लेकर बताया जाता है कि अशोक और राज किशोर सुबह दूध लाने के लिए जा रहे थे. इसी बीच शीतला मंदिर के पास स्थित मंडी के पास बीच सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे. राहगीर भी उन दोनों को देखकर काफी भयभीत हो गए और उस सड़क से किनारा करने लगे. लेकिन इस बीच उनमें एक सांड गुस्से में आकर राहगीरों की ओर दौड़ पड़ा.

सड़क पर सांड के अचानक हुए हमले से लोग इधर उधर भागने लगे. लेकिन इसी दौरान दूध लेने के लिए जा रहे अशोक और राज किशोर इस पागल सांड की जद में आ गए. इस सांड इन दोनों व्यक्ति को उठा-उठाकर पटका और उन्हें सींग से मारते और पैरों से कुचलते हुए उनकी जान ले ली. किसी तरह लोगों ने शोर मचाकर सांड को वहां से भगाया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के इलाके में सांड को लेकर सनसनी मची है. फिलहाल सांड की तलाश कर उसपर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.