जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को टीएमएच के कोविड वार्ड से कुल 18 संक्रमित व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने पर छुट्टी दी गई. इसमें दो गोविंदपुर, एक चाकुलिया, तीन डुमरिया, एक पटमदा, दो हलुदबनी, एक धालभूमगढ़, एक बागबेड़ा, दो साकची, दो सोनारी, एक बिरसानगर, एक गोलमुरी, एक सिंधु रोड का निवासी है.
वहीं, दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. संक्रमित में एक हरियाणा तथा दूसरा चेन्नई से लौटा है. हरियाणा से लौटे मरीज के परिवार में एक और लोग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
यह भी पढ़ेंः युवक ने कोरोना की लड़ाई में दूसरी बार जीती जंग, परिजनों के साथ ग्रामीणों में उत्साह
मंगलवार को दोनों एक साथ हरियाणा से लौटे थे. इसके बाद टीएमएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं, दूसरा मरीज मानगो का रहने वाला है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 343 तक पहुंच गई है.
एमजीएम में 202 लोगों की जांच
महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को 202 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई. इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. दो मरीज की रिपोर्ट टीएमएच के लैब से पॉजिटिव आई.
इधर जिले से कुल 222 संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया गया. अब तक 18,890 का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 17,877 की रिपोर्ट आ चुकी है. बाकी की जांच प्रक्रिया में है.