ETV Bharat / state

Death Due to Drowning in Jamshedpur: खरकई और स्वर्णरेखा नदी में हादसा, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी - ईटीवी भारत न्यूज

जमशेदपुर में खरकई और स्वर्णरेखा नदी में हादसा हुआ है. यहां दो लोग नदी में डूब गए. जिसमें बागबेड़ा थाना क्षेत्र की 11 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी जबकि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के 24 साल के युवक की तलाश जारी है.

Two died due to drowning in river in Jamshedpur
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:45 AM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी के बीचों बीच बहने वाली दो अलग अलग नदियों में हुए हादसे में एक की मौत हो गई है. एक नदी से किशोरी का शव बरामद किया गया है जबकि दूसरी नदी में डूबे युवक की तलाश जारी है. पुलिस इन दोनों मामले की जांच में जुट गई है. ये घटना शुक्रवार की है.

इसे भी पढ़ें- Death in Pandupudding Fall: पांडुपुडिंग में डूबने से रांची के युवक की मौत, एक सप्ताह के भीतर तीन छात्रों की गई जान

जमशेदपुर शहर के बीच बहने वाली खरकई और स्वर्णरेखा नदी में अलग अलग हादसे में एक लड़की की मौत हो गई और दूसरे की तलाश जारी है. पहली घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां बहने वाली खरकई नदी के पत्थर घाट के पास 11 वर्षीय एक किशोरी का शव बरामद किया गया. नदी में शव मिलने की सूचना से आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची नदी से किशोरी के शव को बाहर निकाला.

मामले की जांच के दौरान पता चला कि किशोरी बागबेड़ा क्षेत्र की बाजार टोला की रहने वाली है. परिजनों ने बताया उनकी बेटी मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी. बुधवार दोपहर के वक्त वह घर से बाहर निकली थी लेकिन दोबारा घर लौटकर नहीं आई. काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्ची का कहीं पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों ने बागबेड़ा थाना में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

दूसरी घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की है. जहां से होकर बहने वाली स्वर्णरेखा नदी में भुइयांडीह लकड़ी टाल का रहने वाला 24 वर्षीय विक्रम बाउरी नदी में डूब गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वो अपने साथियों के साथ नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान वह नदी में डूबने लगा तो उसके साथियों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया पर उसे नहीं बचा सके और विक्रम डूब गया. विक्रम के दोस्तों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस गोताखोरों की मदद से विक्रम बाउरी की तलाश कर रही है लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

जमशेदपुरः लौहनगरी के बीचों बीच बहने वाली दो अलग अलग नदियों में हुए हादसे में एक की मौत हो गई है. एक नदी से किशोरी का शव बरामद किया गया है जबकि दूसरी नदी में डूबे युवक की तलाश जारी है. पुलिस इन दोनों मामले की जांच में जुट गई है. ये घटना शुक्रवार की है.

इसे भी पढ़ें- Death in Pandupudding Fall: पांडुपुडिंग में डूबने से रांची के युवक की मौत, एक सप्ताह के भीतर तीन छात्रों की गई जान

जमशेदपुर शहर के बीच बहने वाली खरकई और स्वर्णरेखा नदी में अलग अलग हादसे में एक लड़की की मौत हो गई और दूसरे की तलाश जारी है. पहली घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां बहने वाली खरकई नदी के पत्थर घाट के पास 11 वर्षीय एक किशोरी का शव बरामद किया गया. नदी में शव मिलने की सूचना से आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची नदी से किशोरी के शव को बाहर निकाला.

मामले की जांच के दौरान पता चला कि किशोरी बागबेड़ा क्षेत्र की बाजार टोला की रहने वाली है. परिजनों ने बताया उनकी बेटी मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी. बुधवार दोपहर के वक्त वह घर से बाहर निकली थी लेकिन दोबारा घर लौटकर नहीं आई. काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्ची का कहीं पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों ने बागबेड़ा थाना में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

दूसरी घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की है. जहां से होकर बहने वाली स्वर्णरेखा नदी में भुइयांडीह लकड़ी टाल का रहने वाला 24 वर्षीय विक्रम बाउरी नदी में डूब गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वो अपने साथियों के साथ नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान वह नदी में डूबने लगा तो उसके साथियों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया पर उसे नहीं बचा सके और विक्रम डूब गया. विक्रम के दोस्तों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस गोताखोरों की मदद से विक्रम बाउरी की तलाश कर रही है लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.