जमशेदपुरः लौहनगरी के साकची थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों ही अपराधी नशे के आदि हैं और नशे की जरुरत को बरकरार रखने के लिए ये बाइक को चोरी किया करते थे.
और पढ़ें- नगर निगम के नगर निवेशक शाखाओं की समीक्षा, हटाए गए रांची नगर निगम के नगर निवेशक
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों साकची थाना क्षेत्र से एक बाइक की चोरी हुई थी, जिसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज हुई थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कदमा थाना क्षेत्र के धातकीडीह निवासी मोहम्मद उस्मान और दुसरे अपराधी कपाली थाना क्षेत्र निवासी शेख अशफाक को सिद्गोरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही अपराधी नशे के आदि हैं और नशे के इस आदत को बरकरार रखने के लिए वे बाइक की चोरी किया करते थे और उसे बेचकर जो पैसे आते थे, उससे ये नशीले पदार्थ खरीद कर सेवन करते थे.