जमशेदपुर: पुलिस ने परसुडीह थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी एक महिला से छेड़खानी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि दूसरे पक्ष की ओर से महिला और उसके पति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज की गई है. इस घटना में एक युवक घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.
क्या है पुलिस का कहना
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जमशेदपुर शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के बाहर खड़ी एक महिला के साथ कुछ युवकों ने अभद्र व्यवहार किया था. जिसके बाद महिला के पति मोहम्मद फेकू की ओर से परसुडीह थाना में सन्नी यादव, मोहम्मद लाला उर्फ अली अकबर और मोहम्मद फिरोज आलम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.
यह भी पढ़ें. आंदोलन का 19वां दिन : दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता
मारपीट का आरोप
वहीं दूसरी तरफ सन्नी यादव के पिता शंकर यादव की ओर से मोहम्मद फेकू उसकी पत्नी और कल्लू नामक युवक पर उनके बेटे सन्नी यादव से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. सन्नी यादव के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा सन्नी अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था. इस दौरान पुराने विवाद को लेकर मो. फेकू उसकी पत्नी और कल्लू नामक युवक सन्नी और उसके साथियों के साथ मारपीट करने लगा, जिससे सन्नी यादव घायल हो गया है.
पुलिस ने की कार्रवाई
पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छेड़खानी के आरोप में मोहम्मद लाला उर्फ अली अकबर और मोहम्मद फिरोज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि घायल सन्नी यादव का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.