पूर्वी सिंहभूम: जिले के जमशेदपुर में झारखंडवासी एकता मंच की ओर से हर वर्ष 21 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले विशाल टुसू मेला को कोरोना संक्रमणकाल को देखते हुए, सिर्फ इस वर्ष के लिये रद्द कर दिया गया है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उक्त आयोजन आगामी वर्ष में 2022 और भी भव्य तरीके से किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन में सांसद सह मंच के संयोजक तथा मुख्य संयोजक आस्तिक महतो ने संयुक्त रुप से यह जानकारी दी. उन्होंने शहर के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से मेला में आनेवाले टुसू प्रेमियों से अपने घर में रहकर परिवार के सदस्यों के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की है, ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य को भी सुरक्षित रहने में सहयोग करें.
सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि इसका आयोजन वर्ष 2006 में तत्कालीन सांसद स्व. सुनील महतो और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो के प्रयास से गोपाल मैदान में आरंभ किया गया था. लेकिन इस वर्ष कोरोना का प्रकोप सभी क्षेत्र में पड़ा. इसलिए मंच ने मानव जीवन की रक्षा के लिये यह आयोजन इस वर्ष नहीं करने का निर्णय लिया है. संवाददाता सम्मेलन में जिला पार्षद स्वपन महतो, बबलू महतो, सचिन महतो, बाबू नाग, सुरा बिरुली, गोपाल महतो, कमल महतो, उमाशंकर झा सहित मंच के कई सदस्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- प्रेम त्रिकोण में हुई थी जेएमएम कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस ने अभियुक्तों को भेजा जेल
लाखों की लगती है, भीड़
टुसू मेला में प्रति वर्ष अनुमानत: एक लाख से भी अधिक लोग शिरकत करते हैं. वैसे लोगों के लिये यह मायूस करनेवाली खबर है. यहां न सिर्फ टुसू प्रेमी, बल्कि ठेला-खोमचावाले भी अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिये आते हैं. यही नहीं मेला में राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री सहित राजनीतिक क्षेत्र के कई गणमान्य लोग यहां आ चुके हैं तथा इसकी भव्यता देख अविभूत भी हुए हैं. लोग दूर-दराज क्षेत्र से टुसू, चौड़ल आदि लेकर आते रहे हैं. हजारों की ईनाम राशि लेकर गये हैं. कुल मिलाकर यह शहर का एक भव्य कार्यक्रमोंं में से एक है और इस वर्ष आयोजन न होने से लोग मायूस तो जरुर हैं.