जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बर्मा माइंस थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. इससे आग फैलने से रूक गई वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें-धनबाद: डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, जानें फिर क्या हुआ कार सवारों के साथ
जमशेदपुर के बर्मा माइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर शाम स्टार टॉकीज के पास स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर ही खड़े एक ट्रक में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने और अग्निशमन विभाग को दी और आग बुझाने में जुट गए. सूचना पर अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं पर तब तक स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा चुका था. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के पास एक गैरेज में रिपेयरिंग के लिए ट्रक खड़ा था. इसी दौरान हादसा हुआ. ट्रक के अगले हिस्से में आग की लपटों को देख पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश शुरू की तो दूसरे स्थानीय लोग भी इस काम में जुट गए. इससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है.