जमशेदपुर: मंगलवार को किन्नर समाज के कुछ सदस्यों ने कोरोना को हमेशा के लिए दूर करने को लेकर माता शीतला की पूजा की. किन्नरों ने उपवास रखकर मानगो सुवर्णरेखा नदी घाट पर पहुंचकर नदी किनारे माता की पूजा की. इसके बाद किन्नर कलश में जल भरकर भालूबासा बस्ती स्थित किरण किन्नर के घर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः तीर्थयात्रा पैकेज बंद, राजस्व और रोजगार पर असर
बताते चलें कि इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ झूमती हुई किन्नर बस्ती पहुंचे. बस्ती पहुंचने के बाद किन्नरों ने घर में मां शीतला की पूजा की. पूजा में शामिल माही किन्नर ने बताया कि कोरोना महामारी से लोगों की मौत हो रही है. लोग परेशान हो रहे हैं.
![transgenders worshiped Sheetla Mata along with drums to keep away corona in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11812410_image.jpg)
![transgenders worshiped Sheetla Mata along with drums to keep away corona in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11812410_image1.jpg)
माही ने कहा कि इस महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से आम जनता के कामकाज पर असर पड़ा है. हम भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इसलिए कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए माता की पूजा की है और ये प्राथना की गई है कि जल्द से जल्द कोरोना हमारे भी देश से खत्म हो जाए.