जमशेदपुरः मेडिका प्रबंधन द्वारा स्थानांतरित किए गए 40 स्टाफ जमशेदपुर में ही सेवाएं देंगे. इससे इन कर्मचारियों में खुशी की लहर है. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन अवधि में मेडिका प्रबंधन ने अपने 40 स्टाफ का ट्रांसफर कोलकाता कर दिया था. इससे कर्मचारियों में निराशा हुई और इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अवगत कराते हुए वापस जमशेदपुर में ही बहाल करने की मांग की.
उक्त मामले को लेकर यूथ इंटक के शैलेश पांडेय और शिखा चौधरी के नेतृत्व में कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तुरंत फोन पर मेडिका प्रबंधन से बातचीत की और कर्मचारियों को पुनः जमशेदपुर में ही रहने का निर्देश दिया, जिसे प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया.
लायंस क्लब का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिला
वहीं लायंस क्लब जमशेदपुर और महिंद्रा एंड महिंद्रा का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर फेस शील्ड मास्क कोरोना वॉरियर्स के लिए दान दिया.
यह भी पढ़ेंः Top 10 AM @ 10 AM में पढ़िए झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि विपदा की घड़ी में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा आरके जैन यूनिवर्सिटी ने जो मास्क भेंट किए हैं उसे कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को सुपुर्द किया जाएगा.
कोरोना योद्धाओं की मदद कर हौसला अफजाई करने के लिए धन्यवाद दिया. इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जमशेदपुर टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला और आर्थिक सहयोग मांगा.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि लॉकडाउन में उनका काफी नुकसान हुआ है जिसे लेकर सरकार को कदम उठाने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों को सुना और विचार करने की बात कही.