ETV Bharat / state

जमशेदपुर: TMH की नर्स कोरोना पॉजिटिव, जिले में मरीजों की संख्या हुई 270

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 3:15 AM IST

जमशेदपुर शहर के टाटा मुख्य अस्पताल की एक और नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 270 हो गयी है.

टाटा मेन अस्पताल

जमशेदपुर: शहर के टाटा मुख्य अस्पताल की एक और नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जानकारी के अनुसार यह नर्स भी गोविंदपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आई है, जिसने अपनी टैवल हिस्ट्री को छिपाया था. पीड़ित नर्स को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

इससे पहले टीएमएच की दो नर्स कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. संक्रमित लोगों में एक गुजरात, एक विजयवाड़ा, दो तमिलनाडु, दो कतर, एक गुरुग्राम, दो मुंबई, दो कोलकाता, एक गोपालगंज, एक पटना, दो दिल्ली, दो ओडिशा से आए हैं.

वहां से जमशेदपुर आते ही सभी को सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. इसके बाद सभी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था. संक्रमितों में एक डुमरिया, एक मुसाबनी, एक धालभूमगढ़, दो बहरागोड़ा, तीन मानगो, एक घोड़ाबांधा, दो गोलमुरी, एक कदमा, दो सोनारी, एक बिरसानगर, एक साकची, एक एग्रिको, एक सिदगोड़ा सिंधु रोड, एक परसुडीह, एक सिमडेगा आदि जगहों के रहने वाले हैं.

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है. वहीं, टाटा मुख्य अस्पताल के कोविड वार्ड से कुल 11 लोगों को छुट्टी दी गई. ये सभी कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें पटमदा के 6, मानगो के एक, चाकुलिया के दो व छोटा गोविंदपुर के दो लोग शामिल है. अब तक जिले में 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 16,277 संदिग्ध लोगों का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 15,384 की रिपोर्ट आ चुकी है. बाकी 893 की जांच प्रक्रिया में है.

यह भी पढ़ेंः BJP का दावा- निर्दलीय विधायक सरयू राय हैं पार्टी के साथ, करीबियों ने बताया असंभव

एमजीएम में हुई 160 लोगों की जांच

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में सोमवार को 160 लोगों की जांच हुई. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के 8, पश्चिमी सिंहभूम के एक और सरायकेला-खारसावां जिले के 5 मरीज शामिल हैं. वहीं, टीएमएच के लैब से कुल 13 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

जमशेदपुर: शहर के टाटा मुख्य अस्पताल की एक और नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जानकारी के अनुसार यह नर्स भी गोविंदपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आई है, जिसने अपनी टैवल हिस्ट्री को छिपाया था. पीड़ित नर्स को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

इससे पहले टीएमएच की दो नर्स कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. संक्रमित लोगों में एक गुजरात, एक विजयवाड़ा, दो तमिलनाडु, दो कतर, एक गुरुग्राम, दो मुंबई, दो कोलकाता, एक गोपालगंज, एक पटना, दो दिल्ली, दो ओडिशा से आए हैं.

वहां से जमशेदपुर आते ही सभी को सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. इसके बाद सभी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था. संक्रमितों में एक डुमरिया, एक मुसाबनी, एक धालभूमगढ़, दो बहरागोड़ा, तीन मानगो, एक घोड़ाबांधा, दो गोलमुरी, एक कदमा, दो सोनारी, एक बिरसानगर, एक साकची, एक एग्रिको, एक सिदगोड़ा सिंधु रोड, एक परसुडीह, एक सिमडेगा आदि जगहों के रहने वाले हैं.

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है. वहीं, टाटा मुख्य अस्पताल के कोविड वार्ड से कुल 11 लोगों को छुट्टी दी गई. ये सभी कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें पटमदा के 6, मानगो के एक, चाकुलिया के दो व छोटा गोविंदपुर के दो लोग शामिल है. अब तक जिले में 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 16,277 संदिग्ध लोगों का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 15,384 की रिपोर्ट आ चुकी है. बाकी 893 की जांच प्रक्रिया में है.

यह भी पढ़ेंः BJP का दावा- निर्दलीय विधायक सरयू राय हैं पार्टी के साथ, करीबियों ने बताया असंभव

एमजीएम में हुई 160 लोगों की जांच

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में सोमवार को 160 लोगों की जांच हुई. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के 8, पश्चिमी सिंहभूम के एक और सरायकेला-खारसावां जिले के 5 मरीज शामिल हैं. वहीं, टीएमएच के लैब से कुल 13 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.