जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के कमलपुर थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाके में लाल स्याही से लिखा तीन पोस्टर चिपकाया हुआ पाया गया है. पोस्टर में लिखा है एबार खेला होबे. पुलिस पोस्टर को वहां से हटाकर मामले की जांच में जुट गई है. (Naxalite Poster in Jamshedpur)
ये भी पढ़ें- पश्चिमी सिंहभूम में कई जगहों पर नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, स्थापना दिवस मनाने की अपील
जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूर ग्रामीण इलाके बनडीह मोड़ पर दो और काशमार पंचायत इलाके में चिपकाया हुआ लाल स्याही से लिखा एक पोस्टर पाया गया है. गांव में पोस्टर को देख ग्रामीणों में दहशत है (Terror of Naxalite Poster). ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाया गया है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तीनों पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
आपको बता दे कि यह इलाका झारखंड और बंगाल का सीमावर्ती इलाका है. तीनों पोस्टर बांग्ला भाषा में लिखा हुआ है. जिसमें लिखा है कि आगामी 10 नवम्बर 2022 को माओवादी द्वारा बंद बुलाया गया है. बंद को सफल बनाने के लिए अपील की गई है. पोस्टर में माओवादी ने लिखा है कि 10 नवम्बर के दिन बंगाल और झारखंड को बंद किया गया है. वहीं तीसरे पोस्टर में लिखा है कि नेता किशनजी की मौत का बदला हमें लेना है, हमें इंसाफ चाहिए.
वर्तमान में सरकार के कर्मचारी भृष्टाचार में लिप्त हैं. अगर कोई सोच रहा है कि माओवादी अब नहीं हैं तो यह उनकी भूल है. इस बार खेला होबे, पोस्टर में लोगों को संगठन से जुड़ने की अपील की गई है और पूंजीवाद को दूर करने के लिए कहा गया है. इधर पुलिस का कहना है कि किसी शरारती तत्व द्वारा दहशत फैलाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.