ETV Bharat / state

जमशेदपुर: वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप के टॉप 10 विद्यार्थी हुए सम्मानित, शहीद के माता-पिता ने बच्चों दी शुभकामनाएं - जमशेदपुर में वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप की शुरूआत

बहरागोड़ा के कसाफालिया गांव के वीर शहीद गणेश हांसदा की स्मृति में निश्चय फाउंडेशन की पहल पर फेलोशिप की शुरुआत की गई है. इसके तहत हर साल मैट्रिक पास करने वाले पांच बच्चों को इंटर से स्नातक की पढ़ाई में मदद के लिए उनका चयन किया जाएगा. इसी के चतह चयनित बच्चों को बीते दिन सम्मानित किया गया. इससे पहले बच्चों ने शहीद गणेश हांसदा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर माता-पिता ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

ten students honored with Shaheed Ganesh Hasanda Fellowship in jamshedpur
ten students honored with Shaheed Ganesh Hasanda Fellowship in jamshedpur
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 12:51 PM IST

जमशेदपुर: शहीद गणेश हांसदा के बहरागोड़ा, कसाफलिया स्थित आवास का माहौल उस समय बेहद उत्साहवर्धक हो गया, जब पंचायत के विभिन्न गांवों से चयनित 10 बच्चे वीर शहीद को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. शुक्रवार को वीर शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता कपरा हांसदा, सुगदा हांसदा जी ने फेलोशिप में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.

ten students honored with Shaheed Ganesh Hasanda Fellowship in jamshedpur
वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप लेते छात्र

वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप के परिणाम आने के बाद पंचायत के बच्चों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल था. इससे पहले बच्चों ने शहीद गणेश हांसदा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर माता-पिता ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, उन्होंने कहा कि यह बेहद भावनात्मक है, की अब सभी बच्चे गणेश से प्रेरणा लेते हुए आगे की पढ़ाई जारी करेंगे. शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की वीर गणेश ने देश के लिए बलिदान दिया, देश का नाम रोशन किया, अब मेहनत कर आप सभी बच्चों को देश का नाम रोशन करना है. ग्रामीण इलाके में बहुत सारी परेशानियां है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई ज्यादातर छूट जाती है, आगे बढ़ने के लिए सही मार्गदर्शन भी नहीं मिल पाता, लेकिन आप सभी को फेलोशिप के माध्यम से यह सब कुछ सम्भव हो सका है. उन्होंने बच्चों से भी कहा की वे आगे चलकर इलाके का नाम रोशन करें, इसके लिए हमारा सहयोग हमेशा आपके साथ है.

ten students honored with Shaheed Ganesh Hasanda Fellowship in jamshedpur
वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप

फेलोशिप में अव्वल स्थान लाने वाले भंडारसोल गांव के विकास भुइयां ने अपने भावनाओं को बताते हुए कहा कि उसके पिता मजदूरी करते है, वह आगे की पढ़ाई को लेकर बेहद चिंतित था, लेकिन अब वो मन लगाकर विज्ञान की पढ़ाई करेगा, अपने सपने को पूरा करेगा. कसाफलिया की जोबा किस्कु और निरमा सोरेन, भंडारसोल की आशा रानी जाना, लाधनासोल के लखन सोरेन भी बेहद उत्साहित थे. सभी बच्चे वीर शहीद गणेश हांसदा के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश का नाम रोशन करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस को होगा वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय का शुभारंभ

बच्चों को बताया गया कि समसामायिक विषयों की जानकारी रखना आगे बढ़ने के लिए बेहद आवश्यक है. पढ़ाई के साथ-साथ अखबार और पत्र पत्रिकाओ का नियमित अध्ययन बेहतर होता है. मौके पर सभी बच्चों को दैनिक अखबार की प्रतियां देकर रोजाना अखबार पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीर शहीद गणेश हांसदा ग्रामीण पुस्तकालय का अनौपचारिक शुभारंभ पंचायत में किया जाएगा. पुस्तकालय आकर गांव के बच्चे अखबार, पत्र-पत्रिकाओं के साथ-साथ विविध विषयों पर पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे. कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद पुस्तकालय के विस्तार पर कार्य किया जाएगा. पुस्तकालय के संचालन का नेतृत्व गांव के बच्चे और युवा करेंगे.

ये भी पढ़ें- अमर सिंह के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक, कहा- विनम्र श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का संचालन निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक सचिव तरुण कुमार ने किया. वहीं मौके पर बैद्यनाथ सोरेन, सूरज चक्रवर्ती, फागु राम हांसदा एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे. अभियान का उद्देश्य अमर शहीद व्यक्तित्व के प्रति समाज में वृहत रूप से जनचेतना का संचार करना है, ताकि देश के अन्य इलाको में भी लोग इस तरह के प्रयास शुरू करने के लिए आगे आने को प्रेरित हो. अभियान में जुडने के लिए व्यक्ति और संस्थाएं 8797874082 पर संपर्क कर सकते हैं.

निश्चय फाउंडेशन की ओर से की गई है शुरुआत

बहरागोड़ा के कसाफालिया गांव के वीर शहीद गणेश हांसदा की स्मृति में निश्चय फाउंडेशन की पहल पर फेलोशिप की शुरुआत की गई है. इसके तहत हर साल मैट्रिक पास करने वाले पांच बच्चों को इंटर से स्नातक की पढ़ाई में मदद के लिए चुना जाएगा. फेलोशिप के पहले वर्ष 2020 में बहरागोड़ा की चिंगड़ा पंचायत के विकास भुइयां, आशा रानी जाना, जोबा किस्कू, लखन सोरेन और निरमा सोरेन टॉप 5 में स्थान बनाने में सफल रहे. फेलोशिप के लिए पंचायत के 14 गांवों से मैट्रिक पास करने वाले 32 बच्चों ने आवेदन किया था. ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से 10 बच्चों को चुना गया था. वहीं, ऑनलाइन साक्षात्कार से पांच बच्चों को चुना गया, जिनको सम्मानित किया गया.

जमशेदपुर: शहीद गणेश हांसदा के बहरागोड़ा, कसाफलिया स्थित आवास का माहौल उस समय बेहद उत्साहवर्धक हो गया, जब पंचायत के विभिन्न गांवों से चयनित 10 बच्चे वीर शहीद को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. शुक्रवार को वीर शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता कपरा हांसदा, सुगदा हांसदा जी ने फेलोशिप में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.

ten students honored with Shaheed Ganesh Hasanda Fellowship in jamshedpur
वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप लेते छात्र

वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप के परिणाम आने के बाद पंचायत के बच्चों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल था. इससे पहले बच्चों ने शहीद गणेश हांसदा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर माता-पिता ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, उन्होंने कहा कि यह बेहद भावनात्मक है, की अब सभी बच्चे गणेश से प्रेरणा लेते हुए आगे की पढ़ाई जारी करेंगे. शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की वीर गणेश ने देश के लिए बलिदान दिया, देश का नाम रोशन किया, अब मेहनत कर आप सभी बच्चों को देश का नाम रोशन करना है. ग्रामीण इलाके में बहुत सारी परेशानियां है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई ज्यादातर छूट जाती है, आगे बढ़ने के लिए सही मार्गदर्शन भी नहीं मिल पाता, लेकिन आप सभी को फेलोशिप के माध्यम से यह सब कुछ सम्भव हो सका है. उन्होंने बच्चों से भी कहा की वे आगे चलकर इलाके का नाम रोशन करें, इसके लिए हमारा सहयोग हमेशा आपके साथ है.

ten students honored with Shaheed Ganesh Hasanda Fellowship in jamshedpur
वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप

फेलोशिप में अव्वल स्थान लाने वाले भंडारसोल गांव के विकास भुइयां ने अपने भावनाओं को बताते हुए कहा कि उसके पिता मजदूरी करते है, वह आगे की पढ़ाई को लेकर बेहद चिंतित था, लेकिन अब वो मन लगाकर विज्ञान की पढ़ाई करेगा, अपने सपने को पूरा करेगा. कसाफलिया की जोबा किस्कु और निरमा सोरेन, भंडारसोल की आशा रानी जाना, लाधनासोल के लखन सोरेन भी बेहद उत्साहित थे. सभी बच्चे वीर शहीद गणेश हांसदा के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश का नाम रोशन करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस को होगा वीर शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय का शुभारंभ

बच्चों को बताया गया कि समसामायिक विषयों की जानकारी रखना आगे बढ़ने के लिए बेहद आवश्यक है. पढ़ाई के साथ-साथ अखबार और पत्र पत्रिकाओ का नियमित अध्ययन बेहतर होता है. मौके पर सभी बच्चों को दैनिक अखबार की प्रतियां देकर रोजाना अखबार पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीर शहीद गणेश हांसदा ग्रामीण पुस्तकालय का अनौपचारिक शुभारंभ पंचायत में किया जाएगा. पुस्तकालय आकर गांव के बच्चे अखबार, पत्र-पत्रिकाओं के साथ-साथ विविध विषयों पर पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे. कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद पुस्तकालय के विस्तार पर कार्य किया जाएगा. पुस्तकालय के संचालन का नेतृत्व गांव के बच्चे और युवा करेंगे.

ये भी पढ़ें- अमर सिंह के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक, कहा- विनम्र श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का संचालन निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक सचिव तरुण कुमार ने किया. वहीं मौके पर बैद्यनाथ सोरेन, सूरज चक्रवर्ती, फागु राम हांसदा एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे. अभियान का उद्देश्य अमर शहीद व्यक्तित्व के प्रति समाज में वृहत रूप से जनचेतना का संचार करना है, ताकि देश के अन्य इलाको में भी लोग इस तरह के प्रयास शुरू करने के लिए आगे आने को प्रेरित हो. अभियान में जुडने के लिए व्यक्ति और संस्थाएं 8797874082 पर संपर्क कर सकते हैं.

निश्चय फाउंडेशन की ओर से की गई है शुरुआत

बहरागोड़ा के कसाफालिया गांव के वीर शहीद गणेश हांसदा की स्मृति में निश्चय फाउंडेशन की पहल पर फेलोशिप की शुरुआत की गई है. इसके तहत हर साल मैट्रिक पास करने वाले पांच बच्चों को इंटर से स्नातक की पढ़ाई में मदद के लिए चुना जाएगा. फेलोशिप के पहले वर्ष 2020 में बहरागोड़ा की चिंगड़ा पंचायत के विकास भुइयां, आशा रानी जाना, जोबा किस्कू, लखन सोरेन और निरमा सोरेन टॉप 5 में स्थान बनाने में सफल रहे. फेलोशिप के लिए पंचायत के 14 गांवों से मैट्रिक पास करने वाले 32 बच्चों ने आवेदन किया था. ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से 10 बच्चों को चुना गया था. वहीं, ऑनलाइन साक्षात्कार से पांच बच्चों को चुना गया, जिनको सम्मानित किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.