जमशेदपुरः शहर के टाटानगर स्टेशन पर भुवनेश्वर दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में तकनीक खराबी (Technical fault in coach) आ गयी. इसकी जानकारी मिलने पर रेल अधिकारियों की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. स्टेशन निदेशक ने बताया कि ट्रेन के एक कोच का तापमान बढ़ा हुआ था. इसलिए उस कोच को ट्रेन से अलग कर दूसरी कोच लगाई गयी है.
जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) पर भुवनेश्वर से चलकर दिल्ली जाने वाली भुवनेश्वर दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की एक कोच में तकनीकी खराबी आने पर रेल अधिकारियों की सूझबूझ से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गयी. शुक्रवार 3 जून की शाम 3 बजकर 50 मिनट पर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पहुंची. रूटीन जांच में यह पाया गया कि ट्रेन के कोच बी 10 का टेंप्रेचर बड़ा हुआ था. जांच में पता चला कि ब्रेक वाइंडिंग और हॉट एक्सेल के कारण आगे समस्या उत्पन्न हो सकती थी और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती थी. इसके बाद तत्काल रेल अधिकारियों ने सूझबूझ से ट्रेन को रोका और गड़बड़ी वाले कोच को ट्रेन से अलग किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रेन रुकी रही, उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
इस घटना को लेकर टाटानगर स्टेशन निदेशक ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कोच बी 10 का टेंप्रेचर ज्यादा है, जिससे आगे चलकर यह खतरनाक रूप ले सकता है और दुर्घटना भी हो सकती है. संभावित खतरे को देखते हुए टाटानगर स्टेशन पर उस कोच को ट्रेन के बाकी कोच से अलग किया गया और दूसरा डिब्बा उसमें जोड़ा गया. जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया है.