जमशेदपुरः जमशेदपुर में जिला टीबी अस्पताल के हेड क्लर्क ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-प.बंगाल : विधानसभा में हाथापाई के मामले में शुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी के 5 विधायक सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक ह्यूम पाइप लाइन में क्वार्टर नंबर 18 में जिला टीबी अस्पताल के हेडक्लर्क संजय तिवारी बुजुर्ग मां के साथ रहते थे. जबकि 42 वर्षीय संजय की पत्नी गोविंदपुर स्थित फ्लैट में अपने दो बच्चों ले साथ रह रहीं थीं. सोमवार सुबह संजय अपने क्वार्टर से किसी काम के लिए निकले और दोपहर में लौटे. कुछ ही देर बाद उनकी मां ने बेटे संजय को फंदे से लटका पाया. इस वह शोर मचाने लगी. बुजुर्ग की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची साकची थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है.
वरीय अधिकारी पहुंचे घरः इधर, थोड़ी ही देर में घटना की जानकारी मिलने पर जिले के सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मामले में साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि टीबी अस्पताल में काम करने वाले संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के समय मृतक की मां घर में थी. उन्होंने बताया कि कोई भी सुसाइड नोट या कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.