जमशेदपुरः रेलवे ने होली पर्व के मद्देनजर टाटानगर से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए टाटा पटना होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें-होली के रंग से सराबोर हुआ विधानसभा परिसर, स्पीकर और मुख्यमंत्री सहित सभी माननीयों ने जमकर खेला रंग गुलाल
बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर होली पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अधिसूचना में कहा गया है कि जमशेदपुर से होली पर्व मनाने के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए टाटा -पटना होली स्पेशल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 17 मार्च 2022 को टाटानगर से रवाना होगी.
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना काल में लॉक डाउन के कारण होली पर टाटानगर से यात्री बिहार नहीं जा पा रहे थे . 2022 में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, जिसे देखते रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है. रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 018183 टाटानगर-पटना होली स्पेशल टाटानगर से 17 मार्च की रात 10 बजकर15 मिनट पर पटना के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं वापसी में होली स्पेशल ट्रेन पटना से 18 मार्च 2022 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट मे टाटानगर के लिए प्रस्थान करेगी. होली सपेशल ट्रेन का ठहराव आने जाने के क्रम में मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया, जहानाबाद में होगा.