जमशेदपुर: लॉकडाउन के दौरान बंद हुए टाटा स्टील की अधीकृत टाटा वर्कर्स यूनियन का दफ्तर खोल दिया गया है. इसके साथ ही यूनियन में गतिविधियां शुरू हो चुकी है. यूनियन कार्यालय में सारे कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर आने लगे है. दूसरी ओर, टाटा वर्कर्स यूनियन ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यूनियन के सभी सदस्यों को दिया जाने वाला चांदी का सिक्का कमिटी मेंबरों को दिया जाने लगा है.
ये भी पढ़ें- कोयलांचल में कोबरा के बाद निकला अजगर, ग्रामीणों ने पकड़ किया वन विभाग के हवाले
सिक्के का वजन 50 ग्राम
मंगलवार को यूनियन कार्यालय में अलग-अलग विभाग के कमेटी मेंबरों के लिए अलग-अलग कर्मचारियों के पास चांदी का सिक्का वितरित किया जा रहा है. सिक्के का वजन 50 ग्राम है को टाटा स्टील के उन सभी स्थाई कर्मचारियों को दिया जाएगा. जो यूनियन के सदस्य हैं. टाटा वर्कर्स यूनियन के सौ साल पूरे होने पर यह सिक्का वितरित किया जा रहा है.
12,450 कर्मचारियों को वितरित होगा सिक्का
टाटा वर्कर्स यूनियन का सौ साल मार्च 2019 में पूरा हुआ था, जिसमें यह घोषणा की गयी थी कि सभी कर्मचारियों के बीच यूनियन की ओर से सिक्का का वितरण किया जा रहा है. इसके तहत 1 मार्च 2019 से लेकर मार्च 2020 तक काम करने वाले टाटा स्टील के कर्मचारियों के बीच 50 ग्राम का सिक्का दिया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 4 हजार रुपये एक सिक्का का है. 1 मार्च 2019 से लेकर 31 मार्च 2020 तक में 12,450 कर्मचारियों के बीच यह सिक्का वितरित किया जायेगा.