जमशेदपुर: जर्मनी के बर्लिन में 17 से 25 जून 2023 के बीच होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में झारखंड के कई एथलीट भाग लेंगे. इसको लेकर टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से एथलीटों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर के सबल सेंटर में किया गया. इस मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक चाणक्य चौधरी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने झारखंड के एथलीटों का हौसला बढ़ाया और शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में कल्लू ने अपने गानों से मचाया धमाल, परफॉर्मेंस देख झूमने पर मजबूर हुए फैंस
झारखंड से कुल पांच एथलीटों का चयनः जानकारी के अनुसार झारखंड के कुल पांच एथलीटों का चयन जर्मनी में होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के लिए किया गया है. झारखंड टीम के साथ दो कोच भी शामिल रहेंगे. वहीं इसके अलावा भारतीय दल के प्रतिनिधिमंडल के अस्सिटेंट हेड के रूप में सतबीर सिंह सहोटा टीम के साथ जर्मनी जाएंगे. झारखंड के एथलिट जर्मनी में साइकिलिंग, बैडमिंटन और पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धाओं में भाग लेंगे. इस मौके पर अतिथियों में अरुण पी दत्ता, सतनाम सिंह, पिंकी सिंह, जगजीत सिंह आदि मौजूद थे.
झारखंड के चयनित खिलाड़ी बर्लिन में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में लेंगे भागः स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओ भारत) बौद्धिक रूप से निःशक्त लोगों के खेल के विकास के लिए एक राष्ट्रीय खेल संघ है. इस संघ को खेल और युवा मामलों के मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है. बताते चलें कि स्पेशल ओलंपिक्स बौद्धिक रूप से दिव्यांग एथलीटों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा खेल संगठन है. यह संगठन 190 देशों में पांच मिलियन से अधिक एथलीटों को सालोंभर प्रशिक्षित करता है. साथ ही प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराता है. जानकारी के अनुसार स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स के दौरान 190 देशों के 7000 से अधिक विशेष ओलंपिक एथलीट बर्लिन पहुंचेंगे.
टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक ने जतायी खुशीः टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक चाणक्य चौधरी ने ने कहा हमें खुशी है कि टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन के अलावा अन्य संगठनों का समर्थन भी स्पेशल ओलंपिक भारतीय दल का प्राप्त है. बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 का आयोजन हो रहा है. मुझे विश्वास है कि झारखंड की टीम इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और देश का नाम रोशन करेगी.
दिव्यांग युवा खिलाड़ियों को सीईओ ने दी शुभकामनाएंः वहीं टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरव रॉय ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक भारत दिव्यांग युवाओं के लिए खुद को और अपनी क्षमता को पहचानने और देश को सम्मान दिलाने का एक बहुत बड़ा मंच है. टाटा स्टील फाउंडेशन इस उद्देश्य का समर्थन करता है. सबल की स्थापना एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए की गई थी जो निःशक्तों को अधिक सम्मान देती है और इस नेक कार्य से जुड़ना सौभाग्य की बात है. हम झारखंड के दल को शुभकामनाएं देते हैं.
दल के सदस्यः वी इंदु प्रकाश (साइकिलिंग), केदार नारायण (साइकिलिंग), रितेश कुमार सिंह (बैडमिंटन), पूनम कुमारी (बैडमिंटन), सामिया परवीन (पावरलिफ्टिंग), नरेंद्रन हंसदा (कोच), पीजीएस मूर्ति (कोच), सतबीर सिंह सहोटा (सहायक एचओडी).