जमशेदपुरः कोरोना और लॉकडाउन की वजह से देश में रोजगार की समस्या बढ़ गई है, लोगों की नौकरियां जा रही हैं तो दूसरी तरफ कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की बेहतरी के लिए कई उपाय कर रही है. इसी क्रम में देश में औद्योगिक क्रांति लाने वाली देश की पहली इस्पात कंपनी टाटा स्टील अपने कर्मचारियों को कोरोना काल में बंपर बोनस देने की तैयारी में है.
टाटा स्टील के कर्मचारियों को बोनस
टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के बीच 2019-2020 के तहत बोनस समझौते में 235.54 करोड़ रुपया बोनस के रूप में प्रस्तावित हुआ है. आपको बता दें कि पिछले साल 239.61 करोड़ बोनस के प्रस्ताव हुआ था, इस बार 4.07 करोड़ रुपए कम बोनस मिला है. वैश्विक बाजार में मंदी की वजह से कंपनी को मुनाफा कम हुआ है और सेफ्टी में दुर्घटना होने से नुकसान भी हुआ है. इसके बावजूद इस साल कुल 24074 कर्मचारियों को बोनस मिलेगा जिसमें जमशेदपुर में कुल 12807 कर्मचारियों को बोनस की राशि बांटी जाएगी. बोनस की राशि ओड़िसा कलिंगानगर प्लांट के कर्मचारियों को भी दिया जाएगा. 2019 2020 के लिए प्रस्तावित बोनस की राशि में ₹301402 रुपया अधिकतम बोनस का भुगतान होगा जबकि न्यूनतम बोनस की राशि ₹26839 है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा सप्ताह' की शुरुआत, भाजपाइयों ने की दिव्यांगों की सेवा
'कोरोना काल में बोनस एग्रीमेंट बड़ी चुनौती'
जानकारी देते हुए टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया है कि कोरोना काल में बोनस एग्रीमेंट करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. लॉकडाउन के दौरान कंपनी को कई समस्याओं से रूबरू होना पड़ा, कर्मचारियों को भी परेशानी हुई. लेकिन यूनियन कर्मचारी और प्रबंधन मिलकर कोरोना काल में कंपनी को अच्छा काम दिया है और यही वजह है कि आज ऐतिहासिक बोनस दिया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि कर्मचारियों को मिलने वाली बोनस की राशि 14 अक्टूबर तक सबके बैंक अकाउंट में चला जाएगा. यूनियन के अध्यक्ष ने बताया है कि कंपनी के एमडी ने कर्मचारियों से अपील किया है कि बोनस की राशि को कर्मचारी वर्तमान हालात को देखते हुए बचत करें यूनियन भी यही अपील करती है कि आने वाले दिनों में पर्व त्यौहार का मौसम है लेकिन भविष्य को देखते हुए कर्मचारी बोनस की राशि का सदुपयोग करें, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.