ETV Bharat / state

Asian Junior Open and Girls Chess Championship: ग्रैंड फिनाले में चैंपियन बनकर उभरे नये खिलाड़ी, लड़कियों ने भी मारी बाजी - Chess Championship concluded in Jamshedpur

जमशेदपुर में चल रहे टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चैंपियनशिप का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन लड़कों के साथ लड़कियों ने भी खूब दम दिखाया. विभिन्न वर्ग के मैच में भारत के लिए खिलाड़ियों ने मेडल जीते.

girls-showed-strength-with-boys-in-tata-steel-asian-junior-open-and-girls-championship
टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 का समापन
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 12:20 PM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 का समापन शुक्रवार को हो गया. प्रतियोगिता के आखिरी दिन कुल खेले गये 9 राउंड के विजेताओं की घोषणा की गयी. जिसमें ओपन केटेगरी के क्लासिकल फॉरमेट में आईएम ग्रीबनेव एलेक्सी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं क्लासिक कैटेगरी की बालिकाओं की श्रेणी में तेजस्विनी जी. ने गोल्ड जीता.

इसे भी पढ़ें: Bokaro News: खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन, लड़कियों ने खूब दिखाया दम

कौन-कौन बने विजेताः 9 राउंड की समाप्ति के बाद ओपन कैटेगरी के क्लासिक फॉर्मेट में नंबर एक पर आईएम ग्रीबनेव एलेक्सी ने स्वर्ण जीता, एफएम अश्वथ एस रजत पदक के साथ दूसरे स्थान पर पर रहे तो वहीं आईएम रोहित कृष्णा एस को कांस्य के साथ तीसरा स्थान मिला. क्लासिक प्रारूप की लड़कियों की श्रेणी की बात करें तो नंबर एक पर तेजस्विनी जी को गोल्ड मिला, नंबर दो पर ब्ल्यूसीएम ब्रिस्टी मुखर्जी ने रजत हासिल किया, तो वहीं डब्ल्यूआईएम बोम्मिनी मौनिका अक्षय को तीसरे स्थान पर कांस्य पदक मिला.

इससे पहले शुक्रवार को 9वें और आखिरी राउंड की शुरुआत ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार ने औपचारिक रूप से अपनी पहली चाल के साथ की. लड़कियों की श्रेणी की बात में बोर्ड 1 में बोम्मिनी मौनिका अक्षया और तेजस्विनी जी. के बीच एक रोमांचक संघर्ष देखने को मिला. काफी संघर्ष के बाद तेजस्विनी आराम से ड्रॉ हासिल करने में सफल रहीं. इस प्रकार उन्होंने 9 में से 7.5 के उत्कृष्ट स्कोर के साथ टाटा स्टील एशियन जूनियर गर्ल्स चैंपियन का खिताब जीता. इस जीत से न केवल उन्हें चैंपियनशिप का खिताब मिला बल्कि आवश्यक 2000 रैंकिंग बेंचमार्क हासिल करते हुए वुमन इंटरनेशनल मास्टर (डब्ल्यूआईएम) खिताब के प्रतिष्ठित स्थान पर पहुंचा दिया.

इस श्रेणी में नंबर 2 पर वुमन कैंडिडेट मास्टर (डब्ल्यूसीएम) ब्रिस्टी मुखर्जी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. जिन्होंने टूर्नामेंट की वुमन इंटरनेशनल मास्टर (डब्ल्यूआईएम) नर्गली नाजेर्के के खिलाफ मुकाबला किया, इसमें उन्होंने शानदार जीत हासिल की. इस जीत ने बिस्टी को 9 में से 7 के स्कोर पर पहुंचाया. जिससे उन्होंने भारत के लिए रजत पदक हासिल किया. इस श्रेणी में नंबर 3 पर मृदुल देहनकर सलोनिका साइना के खिलाफ एक जटिल संघर्ष करती दिखीं. जीत हासिल करने के लिए लिए मृदुल के लगातार कोशिश के बावजूद, खेल अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ. वहीं नंबर चार पर भारत की होनहार प्रतिभा मृत्तिका मलिक ने कजाकिस्तान कीस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार जीत हासिल की.

ओपन श्रेणी में शीर्ष बोर्ड पर फिडे मास्टर आयुष शर्मा और अंतरराष्ट्रीय मास्टर रोहित कृष्णा एस. के बीच ड्रॉ मुकाबला देखा गया. सिसिलियन फोर नाइट्स में खेला जाने वाला यह खेल अत्यधिक जटिल था, मैच के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर दोनों पक्षों का पलड़ा भारी था. वहीं बोर्ड 2 पर ग्रेबनेव एलेक्सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलेख्य मुखोपाध्याय पर निर्णायक जीत हासिल की. इंडियन डिफेंस के खिलाफ एलेक्सी के मजबूत प्रदर्शन ने उन्हें 9 में से 7 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया, जिस वजह से उन्हें चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक मिला. बोर्ड 3 पर फिडे मास्टर अश्वथ एस ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर संबित पांडा पर रोमांचक जीत हासिल की. अश्वथ के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने 9 में से 7 अंकों के साथ भारत के लिए रजत पदक हासिल किया. वहीं नंबर चार पर अजय संतोष रेड्डी ने अपने प्रतिद्वंद्वी, मनीष एंटो क्रिस्टियानो के खिलाफ अपनी पकड़ बनाए रखी, जिसके परिणामस्वरूप एक संतुलित ड्रॉ हुआ.

जमशेदपुर: टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 का समापन शुक्रवार को हो गया. प्रतियोगिता के आखिरी दिन कुल खेले गये 9 राउंड के विजेताओं की घोषणा की गयी. जिसमें ओपन केटेगरी के क्लासिकल फॉरमेट में आईएम ग्रीबनेव एलेक्सी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं क्लासिक कैटेगरी की बालिकाओं की श्रेणी में तेजस्विनी जी. ने गोल्ड जीता.

इसे भी पढ़ें: Bokaro News: खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन, लड़कियों ने खूब दिखाया दम

कौन-कौन बने विजेताः 9 राउंड की समाप्ति के बाद ओपन कैटेगरी के क्लासिक फॉर्मेट में नंबर एक पर आईएम ग्रीबनेव एलेक्सी ने स्वर्ण जीता, एफएम अश्वथ एस रजत पदक के साथ दूसरे स्थान पर पर रहे तो वहीं आईएम रोहित कृष्णा एस को कांस्य के साथ तीसरा स्थान मिला. क्लासिक प्रारूप की लड़कियों की श्रेणी की बात करें तो नंबर एक पर तेजस्विनी जी को गोल्ड मिला, नंबर दो पर ब्ल्यूसीएम ब्रिस्टी मुखर्जी ने रजत हासिल किया, तो वहीं डब्ल्यूआईएम बोम्मिनी मौनिका अक्षय को तीसरे स्थान पर कांस्य पदक मिला.

इससे पहले शुक्रवार को 9वें और आखिरी राउंड की शुरुआत ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार ने औपचारिक रूप से अपनी पहली चाल के साथ की. लड़कियों की श्रेणी की बात में बोर्ड 1 में बोम्मिनी मौनिका अक्षया और तेजस्विनी जी. के बीच एक रोमांचक संघर्ष देखने को मिला. काफी संघर्ष के बाद तेजस्विनी आराम से ड्रॉ हासिल करने में सफल रहीं. इस प्रकार उन्होंने 9 में से 7.5 के उत्कृष्ट स्कोर के साथ टाटा स्टील एशियन जूनियर गर्ल्स चैंपियन का खिताब जीता. इस जीत से न केवल उन्हें चैंपियनशिप का खिताब मिला बल्कि आवश्यक 2000 रैंकिंग बेंचमार्क हासिल करते हुए वुमन इंटरनेशनल मास्टर (डब्ल्यूआईएम) खिताब के प्रतिष्ठित स्थान पर पहुंचा दिया.

इस श्रेणी में नंबर 2 पर वुमन कैंडिडेट मास्टर (डब्ल्यूसीएम) ब्रिस्टी मुखर्जी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. जिन्होंने टूर्नामेंट की वुमन इंटरनेशनल मास्टर (डब्ल्यूआईएम) नर्गली नाजेर्के के खिलाफ मुकाबला किया, इसमें उन्होंने शानदार जीत हासिल की. इस जीत ने बिस्टी को 9 में से 7 के स्कोर पर पहुंचाया. जिससे उन्होंने भारत के लिए रजत पदक हासिल किया. इस श्रेणी में नंबर 3 पर मृदुल देहनकर सलोनिका साइना के खिलाफ एक जटिल संघर्ष करती दिखीं. जीत हासिल करने के लिए लिए मृदुल के लगातार कोशिश के बावजूद, खेल अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ. वहीं नंबर चार पर भारत की होनहार प्रतिभा मृत्तिका मलिक ने कजाकिस्तान कीस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार जीत हासिल की.

ओपन श्रेणी में शीर्ष बोर्ड पर फिडे मास्टर आयुष शर्मा और अंतरराष्ट्रीय मास्टर रोहित कृष्णा एस. के बीच ड्रॉ मुकाबला देखा गया. सिसिलियन फोर नाइट्स में खेला जाने वाला यह खेल अत्यधिक जटिल था, मैच के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर दोनों पक्षों का पलड़ा भारी था. वहीं बोर्ड 2 पर ग्रेबनेव एलेक्सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलेख्य मुखोपाध्याय पर निर्णायक जीत हासिल की. इंडियन डिफेंस के खिलाफ एलेक्सी के मजबूत प्रदर्शन ने उन्हें 9 में से 7 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया, जिस वजह से उन्हें चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक मिला. बोर्ड 3 पर फिडे मास्टर अश्वथ एस ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर संबित पांडा पर रोमांचक जीत हासिल की. अश्वथ के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने 9 में से 7 अंकों के साथ भारत के लिए रजत पदक हासिल किया. वहीं नंबर चार पर अजय संतोष रेड्डी ने अपने प्रतिद्वंद्वी, मनीष एंटो क्रिस्टियानो के खिलाफ अपनी पकड़ बनाए रखी, जिसके परिणामस्वरूप एक संतुलित ड्रॉ हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.