जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात कर वर्तमान हालात की जानकारी ली है. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने बताया है कि वर्तमान में हालात को देखते हुए ट्रेन में सफर के लिए जनरल टिकट नहीं मिलेगा. यात्री को आरक्षित टिकट से ही सफर करना होगा. अगर ट्रेन में वेटिंग लिस्ट ज्यादा होगा तो दूसरी ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम पहुंचे. डीआरएम ने टाटानगर स्टेशन के अधिकारियों से वर्तमान हालात की जानकारी ली है और स्टेशन का निरीक्षण किया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम वीके साहू ने बताया है कि वर्तमान में यात्री ट्रेन की अपेक्षा माल वाहक ट्रेन से सबसे अधिक राजस्व मिला है. टाटानगर के अलावा हल्दीपोखर और स्टेशन से गुड्स शेड बनाए जा रहे हैं, जहां से कोई भी माल लोडिंग कर सकता है. इनके अलावा गुड्स वैगन की बुकिंग के लिए व्यवस्था मिल गई है. डीआरएम ने बताया है कि टाटानगर पार्किंग से कैब की सुविधा के लिए कोई भी एजेंसी आवेदन कर सकती है. वहीं, यात्रियों से अपील किया है कि आरक्षित टिकट में अपना मोबाइल नंबर लिखे. किसी दूसरे का नहीं जिसके कारण रेलवे की तरफ से सीए गए मैसेज उन्हें सही समय पर मिल सके.
इसे भी पढ़ें-सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के आवेदनों की हुई स्क्रूटनी, 799 खिलाड़ियों ने किया था आवेदन
ट्रेन में जनरल टिकट की व्यवस्था
डीआरएम ने साफ तौर पर कहा है कि वर्तमान हालात में ट्रेन में जनरल टिकट की व्यवस्था पर रोक लगाई गई है. यात्री आरक्षित टिकट से यात्रा कर उन्होंने बताया है कि अगर किसी ट्रेन में वेटिंग लिस्ट ज्यादा होने से यात्रियों को दूरी ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की गई है या एक घंटे बाद उसी ट्रेन का क्लोन ट्रेन के जरिये यात्रियों को सफर करने की सुविधा दी जाएगी.