जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली टाटा हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन के किराए में वृद्धि कर दी गई है. टाटा हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन के किराए में अलग-अलग कैटेगरी में 10 रुपये से 315 रुपये तक की वृद्धि की गई है.
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से रेलवे की ओर से 16 अक्टूबर से टाटा हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं टाटा हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को सफर करना महंगा पड़ रहा है. ट्रेन के अलग-अलग कैटेगरी के किराए में वृद्धि कर दी गई है. टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस को ही टाटा हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है, जिसके परिचालन का समय भी पहले से की तरह है.
इसे भी पढे़ं:- टाटानगर से पहली पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा के लिए हुई रवाना, यात्रियों में उत्साह
किराए में बढ़ोतरी
स्टील एक्सप्रेस में चेयर कार स्पेशल का किराया 1060 रुपये था, जबकि टाटा हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन में चेयर कार का किराया 1,375 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह एसी चेयर कार का किराया स्टील एक्सप्रेस में 445 रुपये था, लेकिन पूजा स्पेशल में इसके किराए में 110 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 555 रुपये कर दिया गया है. वहीं, सेकेंड सीटिंग का किराया स्टील एक्सप्रेस में 125 रुपये था, लेकिन पूजा स्पेशल में इसके किराए में 10 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 135 रुपये कर दिया गया है.