जमशेदपुरः पोटका सीओ इम्तियाज अहमद के आवास पर नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत अब राजनितिक रंग लेने लगा है. मृतक के परिजनों ने न्याय दिलाने को लेकर भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा के जिला उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा है कि मौत की जांच कराई जाए.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः बैंकों का निजीकरण का विरोध जारी, विधायक सरयू राय को पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
परिजनों ने ज्ञापन में कहा गया है कि सुदंरनगर थाना क्षेत्र के रविंद्र सिंह के मकान में पोटका सीओ अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहते हैं, जहां नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत हुई है. हालांकि, मृतक के माता-पिता के दर्ज बयान के अनुसार मौत फांसी से हुई है, जिसकी पुष्टि टीएमएच के डॉक्टरों ने भी किया है. बता दें कि खूंटी लोकसभा के कुरकुटा गांव के रहने वाले सिंनु मुंडा की पुत्री पिछले आठ वर्षो से सीओ के घर में नौकरानी के काम करती थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने नेता ने पोस्टमार्टम की विडियोग्राफी और मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच की मांग की है.