जमशेदपुरः शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. परिजनों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ बुजुर्ग का शव बाहर निकाला है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः परिवारिक विवाद से परेशान युवक ने की आत्महत्या, कुछ महीने पहले ही की थी लव मैरिज
मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्प्ष्ट होगा कि मौत कैसे हुई है. जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत टीआरएफ कॉलोनी में रहने वाले प्रेमलाल शर्मा (60) बुजुर्ग अपने घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.जानकारी के मुताबिक प्रेमलाल को कमरे से काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद पाया.
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया कमरे का दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि प्रेमलाल फर्श पर गिर पड़े हैं.
बहू और बेटा प्रताड़ित करते थे
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है की बुजुर्ग प्रेमलाल अपने छोटे बेटे आकाश शर्मा और अपनी बहू के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी बड़े बेटे के साथ सोनारी में रहती है. बताया जा रहा है कि प्रेमलाल को उनकी छोटी बहू और बेटा प्रताड़ित करते थे.
सोमवार की रात प्रेमलाल को घर से बाहर निकालकर बेटा बहू ने दरवाजा बंद लिया था काफी दी बाद उन्हें घर के अंदर आने दिया जिसके बाद प्रेमलाल अपने कमरे में जाकर सो गए थे.
मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया कि प्रेमलाल डिप्रेशन में रहते थे. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमलाल का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.