जमशेदपुर: झारखंड में चुनावी चरम पर है. नेताओं का लगातार क्षेत्र दौरा जारी है. इसी क्रम में जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस, पोटका विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी बुलु रानी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी बृजेश उर्फ मुन्ना सिंह के पक्ष में प्रचार करने सुदेश महतो रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके लिए मंदिर-मस्जिद यहां के गरीब हैं.
मंदिर का मुद्दा भावनात्मक मुद्दा
जनसभा को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हुंकार भरते हुए कहा कि पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 370 और मंदिर का मुद्दा भावनात्मक एजेंडा है, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को अपना निर्णय कहना उचित नहीं है. सुदेश महतो के लिए मंदिर मस्जिद यहां की गरीब जनता है.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: AJSU से अलग होकर बीजेपी को मिला पूरे 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौकाः अर्जुन मुंडा
सिस्टम बदलना चाहता हूं
सुदेश महतो ने कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि गठबंधन वाली पार्टियों का एजेंडा एक होना चाहिए. अक्सर देखा जाता है कि वोट के बाद सरकार जनता से दूर हो जाती है लेकिन आजसू ऐसा नहीं होने देगी. सुदेश महतो ने कहा है कि आज शासन को बंद कमरे से निकालना होगा, हम शासन को चौपाल तक लाएंगे. उन्होंने कहा है कि आज लाटसाहब की व्यवस्था हो गई है मैं सिस्टम को बदलना चाहता हूं, जनता के लिए शासन का दरवाजा खोलना चाहता हूं.