जमशेदपुरः देश के सबसे पुराने बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई में अब ऑनलाइन मोड में भी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई हो सकेगी. इसको लेकर सोमवार को एक्सएलआरआई प्रबंधन ने नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के तीन नए ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं. दो साल की अवधि वाले पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंस में विद्यार्थी ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-XLRI के पास आउट छात्र ने कलाकारों के लिए लॉन्च की वेबसाइट, मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान
एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर से बताया गया कि दो साल के इन कोर्स में पहले और दूसरे साल एक-एक सप्ताह के लिए विद्यार्थियों को एक्सएलआरआई कैंपस में विजिट भी कराया जाएगा. एक्सएलआरआई की ओर से लॉन्च किए गए तीनों ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए चार अप्रैल से https://xol.xlri.edu/ पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. एक्सओएल कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष प्रो. संजय पात्रा ने बताया कि इस कोर्स में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पांच जून है. उम्मीदवारों के चयन से पूर्व प्रवेश परीक्षा होगी. उसमें सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों का ही एडमिशन लिया जाएगा.
इधर एक्सएलआरआई जमशेदपुर के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस का कहना है कि ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रमों की पेशकश का उद्देश्य प्रतिभागियों की आकांक्षाओं और योग्य पेशेवरों की आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाटना है. उद्योग के लिए उपयुक्त काम करने वाले पेशेवरों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम सबसे उपयुक्त हैं, क्योंकि वे काम पर रहते हुए सीखते हैं. प्रतिभागी एक्सएलआरआई के अनुभवी फैकल्टी के साथ-साथ उद्योग के विशेषज्ञों और उनके साथियों से एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सीखते हैं. कोर्स के दौरान उनके सीखने के साथ-साथ प्रदर्शन की प्रगति की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
देश के पुराने संस्थानों में से एकः प्रबंधन का कहना है कि 1949 में स्थापित एक्सएलआरआई न केवल देश के सबसे पुराने प्रबंधन संस्थानों में से एक है, बल्कि भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रबंधन पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला पहला संस्थान भी है. ऑनलाइन मोड में चलने वाले दो वर्षीय ये पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा जो स्थान, अवसर या अन्य संबंधित संसाधनों की कमी के कारण इसका लाभ उठाने में सक्षम नहीं थे.