घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार शाम को नकाबपोश बदमाशों ने छात्र-छात्राओं पर हमले किया. जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी क्रम में सोमवार को घाटशिला कॉलेज के छात्र-छात्राओं अखिल भारतीय लोकतांत्रिक छात्र संगठन (एआईडीएसओ) के बैनर तले विरोध रैली निकाली है. यह रैली घाटशिला कॉलेज होते हुए फुलडूंगरी और घाटशिला के गोपालपुर चौक में आकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.
बता दें कि जेएनयू में छात्रों के साथ हुई मारपीट में 20 से ज्यादा छात्र और शिक्षक घायल हुए हैं. घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है. वाम छात्र संगठन और एबीवीपी, दोनों ही एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है.
ये भी देखें- 'JNU की साजिश को बखूबी समझते हैं विद्यार्थी, एकजुट होकर करेंगे नाकाम'
निकाला गया विरोध मार्च
एआईडीएसओ के छात्रों ने कहा है कि जेएनयू में आंदोलन कर रहे छात्रों को कुछ बाहरी तत्वों के कारण पिटाई के मामले में आज विरोध मार्च निकाला गया है और एआईडीएसओ प्रोटेस्ट डे के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ जो 8 जनवरी को भारत बंद का खुलकर समर्थन करते हैं और इसमें भागीदारी सबसे आगे रहेगी.