ETV Bharat / state

जमशेदपुरः वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिसकर्मियों ने लगवाई वैक्सीन, दूसरों से भी टीका लगवाने की अपील - कोरोना वैक्सीन

जमशेदपुर में सदर अस्पताल में फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के क्रम में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उन्होंने दूसरे कर्मचारियों से भी टीका लगवाने की अपील की.

ssp took first dose of corona vaccine in jamshedpur
वरीय पुलिस अधीक्षक ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:28 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने परसुडीह सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. मौके पर एसएसपी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, सबको वैक्सीन लेना चाहिए. इस दौरान परसुडीह थाना प्रभारी के अलावा परसुडीह थाना के 9 पुलिसकर्मियों ने भी वैक्सीन का पहला डोज लिया.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें- पलामूः कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा दौर, अब तक 10525 को लगा है वैक्सीन


4 हजार पुलिसकर्मियों का जल्द हो जाएगा टीकाकरण
जमशेदपुर के खास माल स्थित सदर अस्पताल में फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के क्रम में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वाणन ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज लिया. रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें कोविड की वैक्सीन दी गई. इसके बाद 30 मिनट का समय उन्होंने ऑब्जर्वेशन रूम में भी बिताया.

एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि वैक्सीन लेने में कोई परेशानी नहीं हुई, जल्द ही जिले के लगभग 4 हजार पुलिसकर्मी कोरोना वैक्सीन ले लेंगे, ताकि तीसरा चरण शुरू होने से पहले अपने कार्यस्थल पर पूर्व की भांति तत्पर हो जाएं. उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर सभी को वैक्सीन लेनी चाहिए, यह पूरी तरह सुरक्षित है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन लेना आवश्यक है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर के बाद 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन होना है, जिसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने परसुडीह सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. मौके पर एसएसपी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, सबको वैक्सीन लेना चाहिए. इस दौरान परसुडीह थाना प्रभारी के अलावा परसुडीह थाना के 9 पुलिसकर्मियों ने भी वैक्सीन का पहला डोज लिया.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें- पलामूः कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा दौर, अब तक 10525 को लगा है वैक्सीन


4 हजार पुलिसकर्मियों का जल्द हो जाएगा टीकाकरण
जमशेदपुर के खास माल स्थित सदर अस्पताल में फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के क्रम में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वाणन ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज लिया. रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें कोविड की वैक्सीन दी गई. इसके बाद 30 मिनट का समय उन्होंने ऑब्जर्वेशन रूम में भी बिताया.

एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि वैक्सीन लेने में कोई परेशानी नहीं हुई, जल्द ही जिले के लगभग 4 हजार पुलिसकर्मी कोरोना वैक्सीन ले लेंगे, ताकि तीसरा चरण शुरू होने से पहले अपने कार्यस्थल पर पूर्व की भांति तत्पर हो जाएं. उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर सभी को वैक्सीन लेनी चाहिए, यह पूरी तरह सुरक्षित है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन लेना आवश्यक है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर के बाद 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन होना है, जिसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.