जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में बढ़ते साइबर क्राइम पर राेकथाम और आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में हाे रही समस्या के निराकरण के संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियाें के साथ बैठक की है. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों से साइबर अपराध के अनुसंधान में मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि बैंक के एटीएम में जब पैसा रिफिल किया जाता है तो उसकी बेहतरीन तरीके से मॉनिटरिंग कराएं.
जमशेदपुर में साइबर अपराध बढ़ते जा रहा है. आए दिन अलग-अलग माध्यम से आम जनता के पैसे को साइबर अपराधी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे हैं. ऐसे में साइबर अपराध पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. चुनौती से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी बैंकों के मैनेजर के साथ अहम बैठक की है. बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि साइबर अपराध में अनुसंधान के दौरान बैंक और पुलिस एक दूसरे को कैसे मदद करेंगे. इस दौरान एसएसपी ने बैंक के अधिकारियों से कहा है कि एटीएम में पैसा रिफिल करते समय उसकी बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग की जानी चाहिए. उन्होंने बैंक अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें, उसका पूरा छानबीन करें.
इसे भी पढे़ं:- बिष्टुपुर के धातकीडीह में दिनदहाड़े फायरिंग, 2 बुजुर्ग के पैर में लगी गोली
एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया है कि साइबर अपराध के अनुसंधान में बैंक की अहम भूमिका होती है, पुलिस अनुसंधान के दौरान बैंक से संपर्क करते हैं, ऐसे में इस बात पर चर्चा की गई कि बैंक और पुलिस के आपसी तालमेल से साइबर अपराध पर कैसे लगाम लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सभी बैंक के मैनेजर को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है और उनसे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस के अनुसंधान में पूरा सहयोग देने की अपील भी की गई है.